राजस्थान में 16 वीं विधानसभा का पहला सत्र बुधवार को शुरू हुआ। जिसमें राजसमंद विधानसभा सीट से जीती भाजपा विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने संस्कृत में शपथ ली।
भाजपा नेत्री दीप्ति माहेश्वरी ने 2023 के चुनाव में 94043 वोट हासिल कर 31962 वोटों से कांग्रेस के नारायण सिंह भाटी को हराया था।
राजसमंद विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बनी दीप्ति माहेश्वरी राजस्थान की पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी की बेटी है।
दीप्ति माहेश्वरी को राजनीति विरासत में मिली है। उनकी मां किरण माहेश्वरी का कोरोना की वजह से 2020 में निधन हो गया था। जिसके बाद से दीप्ति ने ही अपनी मां की कुर्सी को संभाला है।
किरण माहेश्वरी ने 2008 से लेकर 2018 तक लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव जीता। वे उदयपुर से सांसद भी रह चुकी थी। उनके निधन के बाद राजसमंद से दीप्ति ने चुनाव लड़कर जीत हासिल की।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी राजस्थान की डिप्टी सीएम और राजघराने से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी की करीबी हैं।
राजस्थान की दीप्ति ने पुणे महाराष्ट्र से बीबीए किया था। इसी के साथ उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट में पीजी भी किया है।
दीप्ति माहेश्वरी समाज सेवा के हर कार्य में आगे रहती है। यही कारण है कि वे भी अपनी मां की तरह ही लोगों की चहेती बन गई हैं।