Hindi

न्यू ईयर पर दुबई जैसा एन्जॉय करना है तो यहां जाएं, खर्च सिर्फ 5 हजार

Hindi

भारत में दुबई जैसा आनंद

आमतौर पर इंडिया के लोग रेगिस्तान का लुत्फ उठाने के लिए दुबई घूमकर आते हैं। लेकिन दुबई जैसा आनंद राजस्थान के जैसलमेर में भी बिल्कुल उसी तरह के रेगिस्तान है। खर्चा भी कम है।

Image credits: social media
Hindi

न्यू ईयर और क्रिसमस पर यहां जाइए

न्यू ईयर और क्रिसमस पर कहीं पर भी घूमने जाएंगे तो महंगा होगा। लेकिन जैसलमेर के रेगिस्तान में केवल 5 हजार रुपए से भी कम एक आदमी घूमने का लुत्फ उठा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

4500 रुपए के पैकेज में

इन दिनों कई कंपनियां यहां घूमने के पैकेज दे रही हैं। इस 4500 रुपए के पैकेज में होटल,कैब, जैसलमेर सिटी का टूर और रेगिस्तान का टूर शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान टूरिज्म का ऑफर

पर्यटक जैसलमेर आने के लिए अपनी इच्छा के अनुसार पैकेज चुन सकते हैं। हालांकि राजस्थान टूरिज्म ने कुछ ऑफर भी निकाले हैं।

Image credits: social media
Hindi

जैसलमेर के होटल जैसा कहीं नहीं

जैसलमेर को केवल रेगिस्तान ही नहीं बल्कि यहां की हवेलियों के लिए भी जाना जाता है। बड़े शहरों में जिस तरह की होटल नहीं है उससे बेहतरीन होटल यहां है।

Image credits: social media
Hindi

हनीमून की बेस्ट जगह

यहां के होटल सूर्यगढ़ में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी की थी। जैसलमेर के अलावा राजस्थान में बेस्ट हनीमून पैलेस भी हैं।

Image credits: social media

कौन हैं ये महिला विधायक, जो ट्रैक्टर चलाकर राजस्थान विधानसभा पहुंची

कौन है ये डिप्टी कलेक्टर, पहली पोस्टिंग में किया कांड...खतरे में नौकरी

गजब इंटेलिजेंट है गांव का ये लड़का, एक साल में छोड़ीं 5 सरकारी नौकरी

गोवा से आगे निकला यह शहर, विदेशों से घूमने आ रहे लोग...खर्चा भी कम