Hindi

गोवा से आगे निकला यह शहर, विदेशों से घूमने आ रहे लोग...खर्चा भी कम

Hindi

गोवा से बेस्ट है जयपुर

हमने तो अक्सर यही सुना है कि राजस्थान के लोग छुट्टियां बिताने के लिए गोवा जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं राजस्थान का जयपुर ही टूरिज्म के मामले में गोवा से आगे हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोवा से आगे निकला जयपुर टूरिज्म

दरअसल ओयो कंपनी ने साल 2023 के टॉप टूरिज्म सिटी की रैंकिंग जारी की है। इसमें राजधानी जयपुर पहले नंबर पर रहा है। गोवा, मैसूर और पुडुचेरी जैसी जगह भी जयपुर से पीछे रहीं।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर लोकप्रिय होने की वजह

रिपोर्ट के अनुसार 2023 में 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सबसे ज्यादा पर्यटकों ने बुकिंग जयुपुर में करवाई है। जयपुर लोकप्रिय रहने का मुख्य कारण हैं हेरिटेज लुक आज भी बरकरार है।

Image credits: social media
Hindi

आमेर किला, हवामहल, जलमहल, नाहरगढ़ फोर्ट

आमेर किला, हवामहल, जलमहल, नाहरगढ़ फोर्ट सिटी पैलेस सहित तमाम ऐसे हैरिटेज पैलेस है जिन्हें देखने के लिए जयपुर आने वाला पर्यटक जाता जरूर है। गोवा की तुलना में जयपुर सस्ता भी है।

Image credits: social media
Hindi

अरावली की वादियों से घिरा जयपुर

आपको बता दें जयपुर की बसावट करीब 400 साल पुरानी है। पहले यहां के राजा सवाई जयसिंह आमेर किले में रहते थे। लेकिन आज भी यहां महल-किले वैसे ही हैं। शहर अरावली की वादियों से घिरा है।

Image credits: social media
Hindi

अमेरिका की तर्ज पर वर्ल्ड ट्रेड पार्क

राजधानी जयपुर में अमेरिका की तर्ज पर वर्ल्ड ट्रेड पार्क जैसे बड़े मॉल भी बनाए गए हैं। वर्ल्ड ट्रेड पार्क की 2021 में ओपनिंग बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान ने की थी।

Image credits: google

बिहारी छोरा अमेरिकी लड़की को बना रहा दुल्हन, इस शाही महल में होगी शादी

महल में रहती हैं राजस्थान की डिप्टी CM दिया कुमारी, देखें Inside फोटोज

लाजवाब है दीया कुमारी की बेटी, खूबसूरती देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

Deputy CM दिया कुमारी के बेटे की अलग पहचान, जानिये कौन है पदमनाभ सिंह