Hindi

बिहारी छोरा अमेरिकी लड़की को बना रहा दुल्हन, इस शाही महल में होगी शादी

Hindi

NRI सिद्धार्थ सिंह अमेरिका के बिजनेसमैन

बिहार के मूल निवासी NRI सिद्धार्थ सिंह अमेरिका के बिजनेसमैन हैं। वह अमेरिका की ओक्साना नाम की महिला से राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू रीति रिवाज से शादी करने जा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

वेडिंग डेट नहीं हुई फाइनल

इस शाही शादी की अभी तक वेडिंग डेट जारी नहीं हुई है। लेकिन कपल ने उम्मेद पैलेस से शादी करने का डिसीजन फाइनल कर लिया है।

Image credits: social media
Hindi

प्रियंका चोपड़ा ने की है यहीं से शादी

यह पहला मौका नहीं है जब यहां कोई शाही शादी होने जा रही हो। इसके पहले यहां प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी भी हो चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

उम्मेद पैलेस में हैं 347 कमरे

यह पैलेस जोधपुर शहर के अंदर ही बना हुआ है। इसके कुछ एक हिस्से को होटल ताज ग्रुप भी संचालित कर रहा है। इस पैलेस में कुल 347 कमरे हैं।

Image credits: social media
Hindi

अभी भी यहां रहता है राज परिवार

इस पैलेस के कुछ हिस्से में राज परिवार रहता है। राज परिवार के पास कई विंटेज कारों का कलेक्शन भी है। जिसकी इस पैलेस में प्रदर्शनी भी लगाई गई है।

Image credits: social media
Hindi

यहां रखी हैं महाराजाओं की विंटेज कारें

यहां कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। इतना ही नहीं यहां एक म्यूजियम भी बना हुआ है। जहां राजा महाराजाओं के समय के विंटेज आइटम रखे हुए है।

Image credits: social media

महल में रहती हैं राजस्थान की डिप्टी CM दिया कुमारी, देखें Inside फोटोज

लाजवाब है दीया कुमारी की बेटी, खूबसूरती देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

Deputy CM दिया कुमारी के बेटे की अलग पहचान, जानिये कौन है पदमनाभ सिंह

हनीमून पर गया था कपल...मौत से हुआ सामना, बोले-वो मंजर खौफनाक था