Hindi

महल में रहती हैं राजस्थान की डिप्टी CM दिया कुमारी, देखें Inside फोटोज

Hindi

बेहद लग्जरी है दीया कमारी का महल

राजस्थान में जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया। जिसके बाद उनका नाम चर्चा में है।क्या आपको पता है कि यह उप मुख्यमंत्री अरबों रुपए के महल में रहती है।

Image credits: social media
Hindi

सैकड़ो लोग यहां करते हैं नौकरी

दीया कुमारी के इस शाही महल में सैकड़ो लोग नौकरी करते हैं। इस महल को देखने के लिए आम लोगों को चार्ज तक देना पड़ता है। इस महल को सिटी पैलेस ऑफ जयपुर कहा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

सवाई जयसिंग द्वितीय ने कराया था निर्माण

आपको बता दे कि इस सिटी पैलेस का निर्माण 1729 से 1732 के बीच जयपुर के महाराजा सवाई जयसिंग द्वितीय द्वारा करवाया था। इस महल के निर्माण में करोड़ों रुपए खर्च हुए थे।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान के पर्यटन स्थलों में है शामिल

राज परिवार के लोगों ने यहां की रॉयल्टी और विंटेज थीम को हमेशा बरकरार रखा जिसके चलते अब यह राजस्थान के मशहूर पर्यटन स्थलों में शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

प्राइवेट कंपनी करती है देखरेख

जयपुर राज परिवार और प्राइवेट कंपनी इसे एक साथ मिलकर संचालित कर रही है। इसे देखने के लिए हजारों लोग यहां आते हैं। जिसमें विदेशी पर्यटक भी शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

पैलेस में दीवान ए खास, म्यूजियम

बता दें कि इस सिटी पैलेस में दीवान ए खास, म्यूजियम सहित कई ऐसी जगह है जो पर्यटकों का मन मोह लेती है। हाल में इस देखने के लिए सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा पहुंची थीं।

Image credits: social media

लाजवाब है दीया कुमारी की बेटी, खूबसूरती देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

Deputy CM दिया कुमारी के बेटे की अलग पहचान, जानिये कौन है पदमनाभ सिंह

हनीमून पर गया था कपल...मौत से हुआ सामना, बोले-वो मंजर खौफनाक था

राजस्थान CM भजनलाल को मिलेगी कितनी सैलरी, विधायकों का क्या होगा वेतन