Hindi

लाजवाब है दीया कुमारी की बेटी, खूबसूरती देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

Hindi

डिप्टी सीएम दीया कुमारी

राजस्थान में हाल ही में विधानसभा चुनाव जीतकर डिप्टी सीएम बनी दीया कुमारी की चर्चा देशभर में हो रही है। क्योंकि वे राजघराने से ताल्लुक रखती हैं।

Image credits: social media
Hindi

खूबसूरती में नहीं कोई जवाब

राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी काफी खूबसूरत हैं। खूबसरती में उनके बेटे के साथ बेटी भी किसी से कम नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

दीया कुमारी की बेटी गौरवी कुमारी

दीया कुमारी की बेटी का नाम गौरवी कुमारी है। वे खूबसूरत होने के साथ ही सोशल भी है। अक्सर सामाजिक सरोकर से जुड़कर लोगों के बीच नजर आती हैं।

Image credits: social media
Hindi

24 साल की युवा करोड़ों की मालिक

गौरवी कुमारी की उम्र महज 24 साल है। वे खूबसूरत होने के साथ दिल से अमीर होने के साथ ही पैसों में भी किसी से कम नहीं, उनकी नेटवर्थ 740 करोड़ रुपए है।

Image credits: social media
Hindi

मॉडल भी है गौरवी कुमारी

गौरवी कुमारी किसी ​हिरोइन से कम नहीं नजर आती है। वे फैशन शो और मॉडलिंग कॉम्पीटिशन में भी शामिल होती है। मुंबई में आयोजित डायल फॉर 2023 फैशन शो में भी वे शामिल थी।

Image credits: social media
Hindi

वेस्टर्न कल्चर में गौरवी

गौरवी कुमारी देश के साथ ही विदेश में होने वाले कई इवेंट में शामिल होती है। इस कारण अक्सर वेस्टर्न कल्चर के कपड़ों में भी नजर आती हैं।

Image credits: social media
Hindi

पढ़ाई में भी बहुत ध्यान

गौरवी कुमारी खूबसूरत होने के साथ ही पढ़ने लिखने में भी होशियार है। वे ग्रेजुएट हैं उनकी आगे की पढ़ाई भी चल रही है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थानी लुक में भी गौरवी

राजस्थान में जब भी कोई इवेंट होता है तो गौरवी कुमारी राजस्थानी लुक में नजर आती हैं। त्यौहारों पर भी वे राजस्थानी ड्रेस पहनती हैं।

Image credits: social media

Deputy CM दिया कुमारी के बेटे की अलग पहचान, जानिये कौन है पदमनाभ सिंह

हनीमून पर गया था कपल...मौत से हुआ सामना, बोले-वो मंजर खौफनाक था

राजस्थान CM भजनलाल को मिलेगी कितनी सैलरी, विधायकों का क्या होगा वेतन

क्या होती है डिप्टी CM की पावर-सैलरी, दीया कुमारी बनीं उप मुख्यमंत्री