Hindi

यूथ आइकॉन, सुपर मॉडल, इंटरनेशनल खिलाड़ी... कौन है दिया कुमारी के बेटे

Hindi

डिप्टी सीएम के बेटे पदमनाभ सिंह

राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी के बेटे का नाम पदमनाभ सिंह है। वे यूथ आइकॉन, सुपर मॉडल, इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं।

Image credits: social media
Hindi

राजघराने के वंशज है पदमनाभ

पदमनाभ सिंह जयपुर के पूर्व राजघराने के वंशज है। साल 2011 में उनको राजगद्दी पर बिठाया गया था।‌

Image credits: social media
Hindi

अलग है पदमनाभ का स्टाइल

पदमनाभ सिंह अपने स्टाइल, फैशन और पोलो के लिए जाने जाते हैं। वह यूथ आइकॉन है।

Image credits: social media
Hindi

फैशन शो की शान है पदमनाभ

पदमनाभ कई फैशन शो में हिस्सा ले चुके हैं। वे इटली फैशन शो में भी अपने दोस्तों के साथ शामिल हुए थे। वे अधिकतर बड़े फैशन शो में शामिल होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पोलो प्लेयर हैं पदमनाभ

वे इंटरनेशनल पोलो प्लेयर भी है।‌ उनके पास घोड़ों का कलेक्शन है, जिसमें देसी और विदेशी घोड़े शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

सुर्खियों में रहते हैं पदमनाभ

अपने लुक के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले पदमनाभ सिंह के पास बड़ी संख्या में कैंप, शूज और शर्ट का कलेक्शन है।

Image credits: social media
Hindi

दिया कुमारी के साथ रहते हैं पदमनाभ

वे राजकुमारी दिया कुमारी के साथ सिटी पैलेस में रहते हैं। इसके अलावा भी उनके पास बड़ी संपत्ति है।

Image credits: social media
Hindi

मैगजींस के कवर पेज पर पदमनाभ

पदमनाभ HQ. Hello. The week. जैसी कई मैगजींस में कवर पेज पर वह छाए रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

25 साल के युवा

पदमनाभ सिंह 25 साल के युवा हैं। वे अपनी स्टाइल और अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं।

Image credits: social media

हनीमून पर गया था कपल...मौत से हुआ सामना, बोले-वो मंजर खौफनाक था

राजस्थान CM भजनलाल को मिलेगी कितनी सैलरी, विधायकों का क्या होगा वेतन

क्या होती है डिप्टी CM की पावर-सैलरी, दीया कुमारी बनीं उप मुख्यमंत्री

सारा तेंदुलकर डिप्टी CM दीया कुमारी के घर क्यों गईं...साथ थे खास दोस्त