Hindi

कौन है ये डिप्टी कलेक्टर, पहली पोस्टिंग में किया कांड...खतरे में नौकरी

Hindi

पहली पोस्टिंग में एसडीएम का कांड

राजस्थान में रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार शिकंजा कस रही है। एसीबी ने भीलवाड़ा जिले के एक एसडीएम को रंगेहाथ पकड़ा है। यह इनकी पहली पोस्टिंग थी।

Image credits: social media
Hindi

मांडलगढ़ में एसडीएम हैं महेश गगोरिया

एसीबी टीम ने 50 हजार की घूंस लेते हुए जिस बड़े अफसर को पकड़ा है, वो महेश गगोरिया हैं जो कि मांडलगढ़ में एसडीएम हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोगरिया का नाम इस कांड के बाद चर्चा में

गोगरिया का नाम इस कांड के बाद काफी चर्चा में है।एसीबी की टीम उनके यहां रेड करने के लिए पहुंची तो इन्होंने टीम के सदस्यों से भी मारपीट और बदतमीजी की।

Image credits: social media
Hindi

एसडीएम ने मारपीट भी की

इतना ही नहीं जिस परिवादी ने उनके खिलाफ शिकायत की उसके साथ भी एसडीएम गगोरिया ने मारपीट करके उसका फोन तक तोड़ दिया।

Image credits: social media
Hindi

एसडीएम के खिलाफ मामला दर्ज

अब एसीबी टीम ने महेश के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला भी दर्ज करवाया है।फिलहाल एसीबी और पुलिस दोनों इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Image credits: social media
Hindi

2021 बैच के आरएएस अधिकारी

महेश मूल रूप से राजसमंद के रहने वाले हैं। जो एक बेहद सामान्य परिवार से आते हैं। यह 2021 बैच के आरएएस अधिकारी है। इन्होंने पूरी स्टेट में 17 वीं रैंक हासिल की थी।

Image credits: social media
Hindi

डूंगरपुर में सहायक कलेक्टर

डूंगरपुर में सहायक कलेक्टर रहकर इन्होंने अपनी ट्रेनिंग की और फिर मांडलगढ़ में इन्हें पहली बार ही पोस्टिंग दी गई लेकिन उसमें ही यह पकड़े गए।

Image credits: google news

गजब इंटेलिजेंट है गांव का ये लड़का, एक साल में छोड़ीं 5 सरकारी नौकरी

गोवा से आगे निकला यह शहर, विदेशों से घूमने आ रहे लोग...खर्चा भी कम

बिहारी छोरा अमेरिकी लड़की को बना रहा दुल्हन, इस शाही महल में होगी शादी

महल में रहती हैं राजस्थान की डिप्टी CM दिया कुमारी, देखें Inside फोटोज