Hindi

गजब इंटेलिजेंट है गांव का ये लड़का, एक साल में छोड़ीं 5 सरकारी नौकरी

Hindi

बड़ी किस्मत वाला है दशरथ सिंह

जीवन में एक सरकारी नौकरी लगना ही मुश्किल, बंदे ने पांच सरकारी नौकरी लगकर छोड़ दी , मिशन उससे भी बड़ा यह दशरथ सिंह जोधा है, जो राजस्थान के जैसलमेर के रहने वाले हैं।

Image credits: social media
Hindi

टीचर से लेकर सब इंस्पेक्टर तक

दशरथ ने 1 साल कुछ महीने में ही पांच सरकारी नौकरी प्राप्त कर ली। जिसमें ग्राम सेवक, थर्ड ग्रेड टीचर, सब इंस्पेक्टर, सेकंड ग्रेड टीचर और फर्स्ट ग्रेड टीचर की नौकरी शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

पांचो नौकरियों में ज्यादा दिन नहीं की

पांच- पांच नौकरी मिलने के बाद भी दशरथ ने इन पांचो नौकरियों में ज्यादा दिन काम नहीं किया है। यानि उसका किसी भी नौकरी में मन नहीं लग रहा था।

Image credits: social media
Hindi

24 जनवरी को है सबसे बड़ी परीक्षा

दरअसल, दशरथ सिंह का सपना आरएएस अफसर बनने का है और इसके लिए वह जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। जिसकी परीक्षा 24 जनवरी को है और फिलहाल इसी पर पूरा फोकस है।

Image credits: social media
Hindi

दो बार दी परीक्षा दोनों ही बार असफलता

जैसलमेर के छोटे से गांव में रहने वाले दशरथ सिंह दो बार आरएएस परीक्षा दे चुके हैं, लेकिन मुख्य परीक्षा में दोनों ही बार वे सफल नहीं हो सके।

Image credits: social media
Hindi

दशरथ का सपना है अफसर बनना

दशरथ का कहना है कि परिवार चाहता है मैं अफसर बानूं और मेरा उद्देश्य परिवार का सपना पूरा करना है। दशरथ ने कहा कि कांस्टेबल बनने से सिर्फ कुछ नंबर से रह गया था।

Image Credits: social media