जीवन में एक सरकारी नौकरी लगना ही मुश्किल, बंदे ने पांच सरकारी नौकरी लगकर छोड़ दी , मिशन उससे भी बड़ा यह दशरथ सिंह जोधा है, जो राजस्थान के जैसलमेर के रहने वाले हैं।
दशरथ ने 1 साल कुछ महीने में ही पांच सरकारी नौकरी प्राप्त कर ली। जिसमें ग्राम सेवक, थर्ड ग्रेड टीचर, सब इंस्पेक्टर, सेकंड ग्रेड टीचर और फर्स्ट ग्रेड टीचर की नौकरी शामिल है।
पांच- पांच नौकरी मिलने के बाद भी दशरथ ने इन पांचो नौकरियों में ज्यादा दिन काम नहीं किया है। यानि उसका किसी भी नौकरी में मन नहीं लग रहा था।
दरअसल, दशरथ सिंह का सपना आरएएस अफसर बनने का है और इसके लिए वह जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। जिसकी परीक्षा 24 जनवरी को है और फिलहाल इसी पर पूरा फोकस है।
जैसलमेर के छोटे से गांव में रहने वाले दशरथ सिंह दो बार आरएएस परीक्षा दे चुके हैं, लेकिन मुख्य परीक्षा में दोनों ही बार वे सफल नहीं हो सके।
दशरथ का कहना है कि परिवार चाहता है मैं अफसर बानूं और मेरा उद्देश्य परिवार का सपना पूरा करना है। दशरथ ने कहा कि कांस्टेबल बनने से सिर्फ कुछ नंबर से रह गया था।