20 दिसंबर को राजस्थान के सोलहवीं विधानसभा की शुरुआत हुई। नवनिर्वाचित 199 विधायकों को शपथ दिलाई। सबसे ज्यादा चर्चा मुस्लिम विधायक की रही जिन्होंने संस्कृत में ली।
संस्कृत भाषा में शपथ लेकर चौंकाने वाले यह मुस्लिम विधायक यूनुस खान हैं। जिन्होंने डीडवाना विधानसभा सीट से निर्दलीय है।
यूनुस खान की शपथ चर्चा का विषय बन गई है। उनकी शपथ लेने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यूनुस खान तीसरी बार विधायक बनते आ रहे हैं। इससे पहले वो बीजेपी में शामल थे। यहां से वो बीजेपी के टिकट पर वह यहां सो पहली बार चुनाव जीते थे।
यूनुस खान वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं। लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। इसके बाद वो बागी हो गए और निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीते भी।
डीडवाना से विधायक यूनुस खान वसुंधरा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। वह राजस्थान के करणी माता के दरबार में भी माथा टेककर चर्चा में आए थे।