Hindi

भेड़ चराने वाले की बेटी बनी इंस्पेक्टर, IPS ने भी सफलता पर किया सलाम

Hindi

चंदा को जल्द मिलेगी पोस्टिंग

भेड़ चराने वाले चंद्र प्रकाश गुर्जुर की बेटी चंदा गुर्जर राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बन चुकी है। फिलहाल वह पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रही है। जल्द ही पोस्टिंग दे दी जाएगी।

Image credits: social media
Hindi

माता-पिता दोनों ही नहीं पढ़े-लिखे

चंदा मूल रूप से झुंझुनू जिले के मोहनवाड़ी गांव की रहने वाली है। पिता प्रकाश चंद्र गुर्जर और मां बिदामी देवी दोनों ही खुद ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन बेटी को पढ़ाया।

Image credits: social media
Hindi

बेटी की सफलता के पीछे पिता की मेहनत

प्रकाश चंद्र ने ठान लिया कि चाहे कुछ भी हो वह अपने बच्चों को यह काम नहीं करने देंगे। किसी तरह इन्होंने अपनी चार बेटी और एक बेटे को पढ़ाई करवाई। नतीजा चंदा अब पुलिस सब इंस्पेक्टर।

Image credits: social media
Hindi

प्रकाश चंद्र सभी बच्चे पढ़े-लिखे

प्रकाश चंद्र की एक बहन की शादी हो चुकी है और एक अभी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रही है। जब की एक बहन 2021 में पुलिस कांस्टेबल की नौकरी लग चुकी है। भाई बीए फाइनल में है।

Image credits: social media
Hindi

पिता ने बताई इमोशनल कहानी

चंदा के पिता चंद्र प्रकार गुर्जर का कहना है कि वह तो जिंदगी में कुछ नहीं कर सके। क्योंकि हालत ठीक नहीं थे। लेकिन हमने जो सहा वो अपने बच्चों के नहीं सहने देंगे। सभी को पढ़ाएंगे।

Image credits: social media
Hindi

IPS ने शेयर की सफलता की स्टोरी

इनकी सफलता के चर्चे अब इतनी ज्यादा है कि गुजरात केडर के आईपीएस विजय सिंह गुर्जर ने इनकी सक्सेस स्टोरी को सक्सेस स्टोरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया है।

Image credits: google

ये बेटी जब हुनर दिखाती है तो थम जाती हैं सांसे, मिल रहा अर्जुन अवार्ड

कौन है ये खूबसूरत महिला विधायक, जिसने संस्कृत में ली विधानसभा की शपथ

कौन हैं संस्कृत में शपथ लेने वाले मुस्लिम विधायक, देशभर में इनकी चर्चा

न्यू ईयर पर दुबई जैसा एन्जॉय करना है तो यहां जाएं, खर्च सिर्फ 5 हजार