राजस्थान के करौली जिले में टोडाभीम की रहने वाली भारती गुप्ता हाजारों युवाओं की प्रेरणा बन गई है। जिसने UPSC-RAS और SSC जैसे बड़े एक्जाम पास किए हैं। उसने चार बड़ी नौकरी छोड़ी हैं।
भारती ने RAS परीक्षा में पांचवी रैंक हासिल की। फिर भी 2016 में भारती ने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी। जबकि बीटेक करने के बाद कई बड़ी कंपनियों में नौकरी के ऑफर भी मिले।
भारती ने सबसे पहले इन्होंने चार बार एसएससी सीजीएल की परीक्षा दी और सब में पास हो गई।लेकिन नौकरी नहीं करके इन्होंने यूपीएससी तैयारी करना शुरू किया।
2018 में पहली बार वह RAS परीक्षा में पास हुई तो उनके 371 वीं रैंक आई। इसके बाद भी तैयारी जारी रखी और 2021 में भरतपुर में पोस्टिंग के दौरान उनके स्टेट लेवल पर पांचवी रैंक आई।
21 साल की उम्र में भारती ने एसएससी एग्जाम पास किया और 2019 में तो इसमें ऑल इंडिया 140 रैंक हासिल की। बाद में सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी की और पास भी कर लिया।
भारती के भाई उत्तर प्रदेश में जलदाय विभाग में अधिशासी अभियंता और बहन अर्पिता गुप्ता मुंबई में अस्सिटेंट ऑडिट ऑफिसर की पोस्ट पर नौकरी कर रहे हैं। इनके पिता रिटायर्ड टीचर है।