UPSC-RAS और SSC इस लड़की ने सब किया क्रैक, लेकिन छोड़ दीं चारों नौकरी
Rajasthan Dec 22 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
UPSC-RAS और SSC जैसे बड़े एक्जाम पास
राजस्थान के करौली जिले में टोडाभीम की रहने वाली भारती गुप्ता हाजारों युवाओं की प्रेरणा बन गई है। जिसने UPSC-RAS और SSC जैसे बड़े एक्जाम पास किए हैं। उसने चार बड़ी नौकरी छोड़ी हैं।
Image credits: social media
Hindi
बड़ी कंपनियों में नौकरी के ऑफर छोड़े
भारती ने RAS परीक्षा में पांचवी रैंक हासिल की। फिर भी 2016 में भारती ने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी। जबकि बीटेक करने के बाद कई बड़ी कंपनियों में नौकरी के ऑफर भी मिले।
Image credits: social media
Hindi
चार बार एसएससी सीजीएल की परीक्षा पास की
भारती ने सबसे पहले इन्होंने चार बार एसएससी सीजीएल की परीक्षा दी और सब में पास हो गई।लेकिन नौकरी नहीं करके इन्होंने यूपीएससी तैयारी करना शुरू किया।
Image credits: social media
Hindi
स्टेट लेवल पर पांचवी रैंक हासिल की
2018 में पहली बार वह RAS परीक्षा में पास हुई तो उनके 371 वीं रैंक आई। इसके बाद भी तैयारी जारी रखी और 2021 में भरतपुर में पोस्टिंग के दौरान उनके स्टेट लेवल पर पांचवी रैंक आई।
Image credits: social media
Hindi
सिविल सर्विस परीक्षा की पास
21 साल की उम्र में भारती ने एसएससी एग्जाम पास किया और 2019 में तो इसमें ऑल इंडिया 140 रैंक हासिल की। बाद में सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी की और पास भी कर लिया।
Image credits: social media
Hindi
पूरा परिवार सरकारी नौकरी में
भारती के भाई उत्तर प्रदेश में जलदाय विभाग में अधिशासी अभियंता और बहन अर्पिता गुप्ता मुंबई में अस्सिटेंट ऑडिट ऑफिसर की पोस्ट पर नौकरी कर रहे हैं। इनके पिता रिटायर्ड टीचर है।