Hindi

मिनटों में बदली 21 साल के लड़के की किस्मत, रातोंरात बन गया लखपति

Hindi

21 साल का खिलाड़ी भी मना लखपति

आईपीएल 2024 के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी खत्म हो गई है। इस सीजन के लिए कुल 72 खिलाड़ी बिके हैं। जिसमें राजस्थान का एक 21 साल का खिलाड़ी भी शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

आईपीएल में 20 लाख में बिका मानव

गंगानगर जिले के एक छोटे से कस्बे में रहने वाले मानव मुथार एक ही झटके में लखपति बन गया है। वह आईपीएल में पूरे 20 लाख में बिका है।

Image credits: social media
Hindi

गुजरात टीम ने मानव सुथार

क्रिकेटर मानव सुथार को गुजरात टाइटंस की टीम ने खरीदा है। मानव को अपनी टीम से जुड़ने के लिए 20 लाख रुपए का भुगतान किया है।

Image credits: social media
Hindi

अंडर 14-19 खेल चुके हैं मानव

राजस्थान में अंडर 14-19 और 23 में खेलने वाले मानव सुथार रणजी ट्रॉफी और इंडिया-A के लिए भी खेल चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

मानव ने लिए 250 से ज्यादा विकेट

क्रिकेटर मानव सुथार एक अच्छे स्पिन बॉलर है और अब तक 250 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। उनकी गिनती सफल गेंदबाजों में होती है।

Image credits: google
Hindi

मानव बीए के छात्र

बेटे की इस उपलब्धि पर पूरा जिला ही नहीं पूरा राजस्थान खुश है। मानव सुथार के पिता स्कूल टीचर है । मानव बीए के छात्र हैं।

Image credits: google

कल विधायक की दुल्हन बनेगी ये लेडी IAS, राजस्थान में हो रही भव्य शादी

भेड़ चराने वाले की बेटी बनी इंस्पेक्टर, IPS ने भी सफलता पर किया सलाम

ये बेटी जब हुनर दिखाती है तो थम जाती हैं सांसे, मिल रहा अर्जुन अवार्ड

कौन है ये खूबसूरत महिला विधायक, जिसने संस्कृत में ली विधानसभा की शपथ