Hindi

यह युवा जो 2 रुपए की लागत से कमा रहा लाखों रुपए, आप भी करें ऐसे कमाई

Hindi

कई किसान इनसे लेते हैं अब ट्रैनिंग

आधुनिक युग में किसान खेती छोड़कर नौकरी करने के लिए शहर की तरफ जा रहे हैं। लेकिन राजस्थान का एक ऐसा किसान है जिसने खेती करने के लिए अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी।

Image credits: social media
Hindi

खेती से लाखों रुपए कमा रहे जवान सिंह

यह किसान हैं सीकर जिले में प्रेमपुरा गांव के रहने वाले जवान सिंह, जिन्होंने आधुनिक खेती करने के लिए दिल्ली में मेडिकल की नौकरी तक छोड़ दी। अब वो इस खेती से लाखों रुपए कमा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली में अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी

जवान सिंह 2014 में नर्सिंग की पढ़ाई पूरी कर ली थी। इसके बाद वह नौकरी करने के लिए जयपुर में एक अस्पताल जॉब करने लगे। फिर यहां से दिल्ली में उन्हें नौकरी मिल गए तो चले गए।

Image credits: social media
Hindi

इंटरनेट पर देखकर शुरू की खेती

नौकरी से मन भर जाने के बाद जवान सिंह ने इंटरनेट पर आधुनिक खेती के बारे में पड़ताल और फिर फूलों की खेती करना शुरू कर दिया। उन्होंने अपने खेत में गेंदे के फूल उगाए।

Image credits: social media
Hindi

2 रुपए थे इन खास पौधे की कीमत

जवान सिंह ने शुरूआत में कोलकाता से गेंदे के पौधे मंगवाए, एक पौधे की कीमत 2 रुपए थी। यह पौधे अलग थे, जो पूरी सीकर जिले में कहीं नहीं थे। मंडी से व्यपारी इन्हें देखने खेत पर आए थे।

Image credits: social media
Hindi

पहली बार में ही 3 लाख का मुनाफा

पहली बार में ही उन्हें 3 लाख रुपए का मुनाफा हुआ। यह फूल दिखाने में अलग होने से बाजार में इनकी कीमत भी अधिक मिलती रही है। इसके बाद से वह लगातार लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं।

Image credits: social media

मिनटों में बदली 21 साल के लड़के की किस्मत, रातोंरात बन गया लखपति

कल विधायक की दुल्हन बनेगी ये लेडी IAS, राजस्थान में हो रही भव्य शादी

भेड़ चराने वाले की बेटी बनी इंस्पेक्टर, IPS ने भी सफलता पर किया सलाम

ये बेटी जब हुनर दिखाती है तो थम जाती हैं सांसे, मिल रहा अर्जुन अवार्ड