बिकनी Video के बाद यूरोप से लौटी राजस्थानी बहू, सुनाया वो किस्सा...
Rajasthan Dec 22 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
धोली के 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
राजस्थान के दौसा जिले की रहने वाली धौली मीणा सोशल मीडिया की सनसनी हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम मिलाकर करीब 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर है।
Image credits: social media
Hindi
यूरोप के माल्टा में हैं पति
धोली मीणा के पति यूरोप के माल्टा शहर में भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी यानि दूतावास में पदस्थ हैं। यूरोप में रहने के बाद भी राजस्थानी परिवेश पहनती हैं।
Image credits: social media
Hindi
बिकनी गर्ल्स के बीच साड़ी में पहुंची
बिकीनी और टू पीस पहनने वाली विदेशी महिलाओं के साथ धौली मीणा का एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में वह बीच पर दिखाई देती है, लेकिन पूरे राजस्थानी परिवेश में।
Image credits: social media
Hindi
विदेश में भी पहनती हैं राजस्थानीसाड़ी
इस वीडियो के वायरल होने के बाद धोली ने कहा कि मुझे लगा यह वीडियो गलत तरीके से बन गया, लेकिन मैं सिर्फ राजस्थानी परिवेश को फॉलो कर रही थी।
Image credits: social media
Hindi
भाई ने धोली से कहा-कुछ गलत नहीं
इस वीडियो के वायरल होने के बाद धौली मीणा ने अपने भाई से बात की ।जब भाई ने सांत्वना दी और कहा आपने कुछ गलत नहीं किया तब जाकर वह शांत हुई।
Image credits: social media
Hindi
अंग्रेजों को सिखाती हैं हिंदुस्तानी कल्चर
धौली मीना रहती है कि मैंने अंग्रेजों को हिंदुस्तानी कलचर सीखाना शुरू कर दिया। नॉनवेज खाने वाले अब दाल और बाटी को पसंद करने लगे हैं।