Hindi

4 माह में 10 किलो वजन घटाकर मॉडल बन गई राजस्थान की प्रियन सेन

Hindi

राजस्थान की प्रियन सेन

राजस्थान की प्रियन सेन एक बेहतरीन मॉडल है। जो इन दिनों डिवाइन मिस अर्थ इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में जलवा बिखेर रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

16 देशों के मॉडल

डिवाइन मिस अर्थ इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में राजस्थान सहित कुल 16 देश की फैशन मॉडल फाइनल पार्टिसिपेंट हैं।

Image credits: social media
Hindi

भारत से प्रियन सेन

राजस्थान की मॉडल प्रियन सेन इंडिया की ओर से रिप्रेजेंट कर रही हैं। जो मूल रूप से राजस्थान के सीकर जिले की रहने वाली है।

Image credits: social media
Hindi

एमबीबीएस स्टूडेंट

राजस्थान के सीकर की प्रियन सेन एमबीबीएस स्टूडेंट है। नीट एग्जाम क्लियर करने से पहले उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वे एक मॉडल के रूप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Image credits: social media
Hindi

एक रील से मॉडल बन गई प्रियन सेन

नीट एग्जाम देने के बाद घर वालों ने प्रियन सेन को मोबाइल दिलाया था। जिस पर उन्होंने एक रील अपलोड कर दी थी। बस उसी से वे एक ही रात में छा गई और आज देश का नाम रोशन कर रही है।

Image credits: social media
Hindi

प्रियन सेन को मिले कई ऑफर

इसके बाद कई दफा उन्हें फोटोशूट के ऑफर मिले। 2021 में उन्हें एक ब्यूटी पार्लर की फोटोशूट का ऑफर मिला। वहां उनकी मुलाकात संगीता भामू से हुई। जो पहले मिस राजस्थान रह चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

4 माह में घटाया 10 किलो वजन

संगीता ने ही प्रियन को कॉम्पिटिशन के बारे में बताया। बस फिर क्या था राजस्थान की इस बेटी ने तीन-चार महीने में ही अपना करीब 10 किलो वजन घटाया।

Image credits: social media
Hindi

2022 में बनी फर्स्ट रनर अप

प्रियन को हाई हील्स में चलना नहीं आता था। लेकिन इसने उसकी भी प्रैक्टिस की और आखिरकार मिस राजस्थान 2022 में वह फर्स्ट रनर अप रही।

Image credits: social media

खूबसूरत IAS अफसर बनी MLA की दुल्हन, एक दूजे के हुए भव्य और परी बिश्नोई

बिकनी Video के बाद यूरोप से लौटी राजस्थानी बहू, सुनाया वो किस्सा...

खाटू में होती है श्याम के शीश की पूजा, जानिये कहां पूजा जाता है धड़

पानी के बीच बने आयलैंड में फेरे लेंगे परी-भव्य, ऐसा रिसोर्ट देश में एक