Hindi

गांजे से भी तैयार हो रहे कपड़े, देश विदेश में भारी डिमांड

Hindi

गांजा नहीं कपड़े की डिमांड

गांजे का नाम आपने सुना होगा। कई लोग इसका उपयोग नशे के लिए करते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि अब गांजे से कपड़े भी बनने लगे हैं। जिसकी भारी डिमांड है।

Image credits: social media
Hindi

जोधपुर में बन रहा कपड़ा

राजस्थान के जोधपुर में इन दिनों गांजे से बने कपड़े की डिमांड है। लोग इसे बहुत शौक से खरीद रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

हर मौसम में फायदेमंद

बताया जा रहा है कि गांजे से बने हुए कपड़े गर्मी में ठंडे और सर्दी में गर्म एहसास देते हैं। यही कारण है कि इसकी डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

कीमत भी वाजिब

गांजे से बने कपड़े की कीमत भी दूसरे कपड़ों की तुलना में वाजिब है। गांजे से बना कपड़ा महज 700 से 800 रुपए में मिल जाता है।

Image credits: social media
Hindi

गांजे के रेशे से बनाए कपड़े

राजस्थान के जोधपुर के एक युवा कारोबारी राहुल ने इसके रेशे से कपड़े बनाने की शुरुआत की है। जो बताते हैं कि इससे कपड़े बनाने से किसानों को भी मुनाफा होगा।

Image credits: social media
Hindi

शरीर के लिए भी अच्छे

गांजे से तैयार कपड़े एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल भी होते हैं। केवल इंडिया ही नहीं बल्कि चीन जैसे देशों में भी इसके कपड़े बनाए जाते हैं। वे शरीर के लिए भी नुकसानदायक नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे बनता है कपड़ा

कपड़े को तैयार करने के लिए सबसे पहले पौधे के डंकल से रेशे निकाले जाते हैं। इसके बाद उसे कपड़ा तैयार किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पहले धागा फिर बनता है कपड़ा

गांजे के रेशे से पहले धागा बनता है। फिर उसी धागे से कपड़ा तैयार होता है।

Image credits: social media

4 माह में 10 किलो वजन घटाकर मॉडल बन गई राजस्थान की प्रियन सेन

खूबसूरत IAS अफसर बनी MLA की दुल्हन, एक दूजे के हुए भव्य और परी बिश्नोई

बिकनी Video के बाद यूरोप से लौटी राजस्थानी बहू, सुनाया वो किस्सा...

खाटू में होती है श्याम के शीश की पूजा, जानिये कहां पूजा जाता है धड़