Hindi

IAS परी और MLA भव्य की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

Hindi

उदयपुर के होटल राफेल्स में शादी

उदयपुर के होटल राफेल्स में हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक भव्य बिश्नोई और राजस्थान की मूल निवासी आईएएस परी विश्नोई ने शादी की।

Image credits: social media
Hindi

पुष्कर में ग्रैंड रिसेप्शन हुआ

शादी की तस्वीरें विधायक भव्य ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड की है। जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। रविवार रात राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में ग्रैंड रिसेप्शन हुआ।

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली में भी एक ग्रैंड रिसेप्शन

दोनों की सगाई मई महीने में हुई थी। इसके बाद उदयपुर में दोनों की शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। अब दोनों दिल्ली में भी एक ग्रैंड रिसेप्शन करने वाले हैं। 

Image credits: social media
Hindi

बीकानेर की रहने वाली हैं परी विश्नोई

परी विश्नोई मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर जिले के काकड़ा गांव की रहने वाली है। जिसका जन्म 26 फरवरी 1996 को हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

भव्य पूर्व सीएम भजनलाल के पोते

परि के पिता मनीराम पेशे से वकील है जबकि इनकी मां सुशीला बिश्नोई जीआरपी में पुलिस अधिकारी। वहीं भव्य पूर्व सीएम भजनलाल के पोते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सैंड आर्टिस्ट अजय रावत बनाई तस्वीर

नव दंपति पुष्कर के सेंड पार्क पहुंचा जहां सैंड आर्टिस्ट अजय रावत ने दोनों को बधाई देते हुए उनके लिए मिट्टी से कलाकृति भी बनाई। जो दंपति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड की है।

Image credits: GOOGLE

न्यू ईयर पर घूमें यह रहस्यमयी किला, जिसे 11 महीने 17 लाख लोग देखने आए

कभी कॉल सेंटर में करता था काम, 'अब सुपर स्टार-लाखों लोग छूते हैं पैर'

गांजे से भी तैयार हो रहे कपड़े, देश विदेश में भारी डिमांड

4 माह में 10 किलो वजन घटाकर मॉडल बन गई राजस्थान की प्रियन सेन