न्यू ईयर पर घूमें यह रहस्यमयी किला, जिसे 11 महीने 17 लाख लोग देखने आए
Rajasthan Dec 24 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
विदेश से भी लोग इस किले को देखते आते
राजस्थान के जयपुर में स्थित आमेर किला किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। इस किले को देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए आते हैं। नए साल पर यहां पर्यटकों की भीड़ होती है।
Image credits: social media
Hindi
महल में बने शीशमहल लोगों को मोह लेती
इस महल में बने शीशमहल, किले की बनावट आने वाले पर्यटकों का मन मोह लेती है। लेकिन अब राजस्थान का यह किला पूरे प्रदेश में पर्यटन के लिहाज से पहले नंबर पर है।
Image credits: social media
Hindi
11 महीने में इसे 17 लाख देखने आए
यहां जनवरी से नवंबर के बीच 17 लाख 41 हजार 744 पर्यटक घूमने के लिए आए हैं। जबकि दूसरे नंबर पर जंतर मंतर पैलेस है। जहां 1 साल में करीब 11 लाख लोग घूमने के लिए आए।
Image credits: social media
Hindi
फरवरी से नवंबर के बीच आते ज्यादा टूरिस्ट
बता दे कि पर्यटकों के आने का मुख्य कारण है कि राजस्थान में फरवरी से लेकर नवंबर के बीच ज्यादातर मौसम ड्राई रहता है। इसलिए यहां का मौसम हर पर्यटक के लिए सूट होता है।
Image credits: social media
Hindi
प्री वेडिंग शूट कराने आते हैं दूल्हा-दुल्हन
इतना ही नहीं प्री वेडिंग के मामले में भी दूसरे प्रदेशों से लोग यहां आते हैं। राजस्थान का रेगिस्तान भी टूरिस्ट के लिए बहुत पसंद आता है।
Image credits: social media
Hindi
100 साल में बनकर तैयार हुआ है यह किला
किले को बनाने में 100 साल लगे हैं। शुरुआत 16वीं शताब्दी के अंत में राजा मान सिंह ने की थी और यह जय सिंह के शासन काल में पूरा हो सका। इसमें कई रहस्य छिपे हैं जो कोई नहीं जान सका।