राजस्थान के जयपुर में एक ज्वेलरी शो फेयर का आयोजन हुआ। जिसमें देशभर के मशहूर ज्वेलरों ने स्टॉल लगाकर एक से बढ़कर एक ज्वेलरी का प्रदर्शन किया।
जयपुर में आयोजित ज्वेलरी शो फेयर में अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर और रामलला के दर्शन हुए। क्योंकि यहां आयोजित इस मेले की थीम ही राम मंदिर पर आधारित थी।
22 जनवरी को श्री राम मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने जा रहा है। इससे पहले कलाकारों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
कारीगरों ने सोने व अन्य धातुओं से बनाई गई ज्वेलरी में भगवान राम की आकृतियां उकेरी है। जिसे फेयर में आए लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया।
एक कलाकार द्वारा श्री राम दरबार भी बनाया गया। जिसे देख हर कोई आकर्षित नजर आया। जिसका नाम भी गिनीज बुक में दर्ज हो गया है।
जयपुर में हर साल दिसंबर में जयपुर ज्वेलरी शो फेयर लगता है। जिसमें देशभर से करीब 1100 ज्वेलर आए वहीं दर्शक भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं।
ज्वेलरी शो फेयर में एक से बढ़कर एक यूनिक आइटम देखने को मिल रहे हैं। जो सोने चांदी और रत्नों से तैयार किए गए हैं।
राम दरबार का पैडैंट 50 हजार हीरे और 1700 ग्राम सोने से तैयार हुआ है। हीरे देखने के लिए पन्ना स्टोन से बना हुआ मैग्नीफाइन ग्लास भी बना है। इस पैडेंट के नाम तीन विश्व रिकॉर्ड हैं।