जयपुर के ज्वेलरी शो में देखें अयोध्या के राम और राम मंदिर की झलक
Rajasthan Dec 25 2023
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
जयपुर ज्वेलरी शो
राजस्थान के जयपुर में एक ज्वेलरी शो फेयर का आयोजन हुआ। जिसमें देशभर के मशहूर ज्वेलरों ने स्टॉल लगाकर एक से बढ़कर एक ज्वेलरी का प्रदर्शन किया।
Image credits: social media
Hindi
रामलला और राम मंदिर के दर्शन
जयपुर में आयोजित ज्वेलरी शो फेयर में अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर और रामलला के दर्शन हुए। क्योंकि यहां आयोजित इस मेले की थीम ही राम मंदिर पर आधारित थी।
Image credits: social media
Hindi
कलाकारों में दिखा उत्साह
22 जनवरी को श्री राम मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने जा रहा है। इससे पहले कलाकारों में काफी उत्साह नजर आ रहा है।
Image credits: social media
Hindi
हीरे जवारातों में राम
कारीगरों ने सोने व अन्य धातुओं से बनाई गई ज्वेलरी में भगवान राम की आकृतियां उकेरी है। जिसे फेयर में आए लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया।
Image credits: social media
Hindi
राम दरबार भी बनाया
एक कलाकार द्वारा श्री राम दरबार भी बनाया गया। जिसे देख हर कोई आकर्षित नजर आया। जिसका नाम भी गिनीज बुक में दर्ज हो गया है।
Image credits: social media
Hindi
हर साल लगता है मेला
जयपुर में हर साल दिसंबर में जयपुर ज्वेलरी शो फेयर लगता है। जिसमें देशभर से करीब 1100 ज्वेलर आए वहीं दर्शक भी काफी संख्या में पहुंच रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
चांदी सोने और रत्नों के आभूषण
ज्वेलरी शो फेयर में एक से बढ़कर एक यूनिक आइटम देखने को मिल रहे हैं। जो सोने चांदी और रत्नों से तैयार किए गए हैं।
Image credits: social media
Hindi
50 हजार हीरों से बना राम दरबार
राम दरबार का पैडैंट 50 हजार हीरे और 1700 ग्राम सोने से तैयार हुआ है। हीरे देखने के लिए पन्ना स्टोन से बना हुआ मैग्नीफाइन ग्लास भी बना है। इस पैडेंट के नाम तीन विश्व रिकॉर्ड हैं।