राजस्थान आई पॉप सिंगर दुआ लीपा फोटो शेयर करते ही हुई ट्रोल
Rajasthan Dec 27 2023
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
कौन है दुआ लीपा
दुआ लीपा हॉलीवुड की पॉप सिंगर है। वे राजस्थान घूमने आई हैं, इस दौरान उन्होंने कुछ फोटो लिए, जिन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।
Image credits: social media
Hindi
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
दुआ लीपा ने जोधपुर शिव मंदिर के बाहर बैठी कुछ महिलाओं की फोटो शेयर कर लिखा- मेरी ओर से आपको हैप्पी हॉलीडेज। आने वाले साल के लिए प्यार, स्वास्थ्य और खुशियां भेज रही हूं।'
Image credits: social media
Hindi
ग्रामीण परिवेश की फोटो शेयर
दुआ लीपा ने राजस्थान के ग्रामीण परिवेश की एक फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। दुआ लीपा फोटो के माध्यम से क्या दिखाना चाहती है। इसको लेकर ट्रोल हो गई।
Image credits: social media
Hindi
ट्रोलर के निशाने पर चढ़ी दुआ लीपा
एक यूजर ने लिखा - ये विदेशी लोग भारतीय की फोटो ऐसे कैमरे में कैद करते हैं जैसे वे कोई चिड़ियाघर के जानवर हों। इस तरह से किसी का मजाक उड़ाना अच्छी बात नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
पश्चिम की ताक झांक क्यों
दूसरे यूजर ने लिखा- पश्चिम की ताक-झांक कायम है। ऐसी प्रमुख हस्तियों द्वारा स्थानीय लोगों को ऐसे पकड़ने का क्या कारण है जैसे वे कोई जंगली जीव हों।
Image credits: social media
Hindi
28 साल की है दुआ लीपा
लंदन में जन्मी पॉप सिंगर दुआ लीपा महज 28 साल की है। इंटरनेशनल पॉप सिंगर दुआ लीपा भारत भम्रण पर आई हैं। वे फिलहाल राजस्थान में घूम रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
ग्रेमी अवार्ड विजेता दुआ लीपा
दुआ लीपा तीन बार ग्रेमी अवार्ड जीत चुकी हैं और सोशल मीडिया पर उनके 17 मिलीयन फॉलोअर हैं।
Image credits: social media
Hindi
उदयपुर और जोधपुर की शेयर की फोटो
दुआ लीपा ने सोशल मीडिया पर जोधपुर और उदयुपर भ्रमण के दौरान की कुछ फोटो शेयर की है।