तू नामर्द है? सुनते ही...इस करोड़पति रईसजादे ने लड़की को दी भयानक मौत
Hindi

तू नामर्द है? सुनते ही...इस करोड़पति रईसजादे ने लड़की को दी भयानक मौत

करोड़पति बाप का बिगड़ेल बेटा
Hindi

करोड़पति बाप का बिगड़ेल बेटा

जयपुर में हुए उमा सुथार मर्डर केस में हत्यारे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी का नाम मंगेश अरोड़ा है, जो कि करोड़पति बाप का बिगड़ेल बेटा है।

Image credits: social media
आज उमा का होगा अंतिम संस्कार
Hindi

आज उमा का होगा अंतिम संस्कार

उधर उमा शव को उसके पिता जयपुर से लेकर कल शाम रवाना हो गए और एमपी पहुंचने पर शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Image credits: social media
हत्या करके जयपुर से पहुंचा हनुमानगढ़
Hindi

हत्या करके जयपुर से पहुंचा हनुमानगढ़

पुलिस ने लड़की की हत्या के लिए काम में ली गई एसयूवी भी बरामद कर ली है। उमा को कुचलने के बाद आरोपी जयपुर से अजमेर होते हुए हनुमानगढ़ पहुंच गया था।

Image credits: social media
Hindi

दोस्त की बात सुनकर भड़क गया मंगेश

मंगेश ने अपने दोस्त गौरव के द्वारा भड़काने और सिर्फ एक शब्द का बदला लेने के लिए अपने दोस्त राजकुमार और उमा को रौंद दिया।

Image credits: social media
Hindi

राजकुमार ने भी मंगेश को अपशब्द कहे

दरअसल राजकुमार और मंगेश में विवाद हुआ था। गुस्से में राजकुमार ने भी मंगेश को अपशब्द कहे। इस बीच राजकुमार अपनी दोस्त उमा को लेकर जा रहा था।

Image credits: google
Hindi

तू नामर्द है क्या...

मंगेश से उसके दोस्त गौरव ने कहा... तू नामर्द है क्या, जो उसकी इतनी बातें सुनकर भी जा रहा है। इस शब्द ने मंगेश का गुस्सा भड़का और कार से उमा को कचुल दिया।

Image credits: social media
Hindi

कपड़ों का करता है कारोबार

29 साल का मंगेश मूल रूप से हरियाणा के सिरसा जिले का रहने वाला है। वह पढ़ाई करने जयपुर आया था। ग्रेजुएशन के बाद उसने जयपुर में कपड़ों की दुकान चला रहा था। पिता भी बिजनेसमैन हैं।

Image credits: social media

राजस्थान के IPS सिंघम का देखें जलवा, 53 साल की उम्र में 35 साल का जोश

5 सेकंड में लड़की का मर्डर, शराब पार्टी के बाद बीच सड़क दी दर्दनाक मौत

राजस्थान आई पॉप सिंगर दुआ लीपा फोटो शेयर करते ही हुई ट्रोल

राजस्थान की वो 8 तस्वीरें, जिनकी वजह से सालभर देशभर में जमकर हुई चर्चा