राजस्थान में आज नई सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ। जिसमें झोटवाड़ा से विधायक राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भी शामिल किया गया है।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ वही खिलाड़ी है। जिसने 2004 में हुए ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल कर केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया था।
शूटिंग में मेडल जीतने वाले राठौड़ ने करीब एक दशक पहले भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया था। पार्टी ने उन्हें पहले 2019 में जयपुर ग्रामीण सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ाया।
राज्यवर्धन ने 2019 में जीत हासिल की और लोकसभा चले गए लेकिन इस बार मजबूत दावेदार होने के चलते पार्टी में झोटवाड़ा विधानसभा से उन्ही को उम्मीदवार बनाया।
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एनएसयूआई के नेता अभिषेक चौधरी को करारी हार दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी होने और युवा होने के चलते इन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिली है।