राजस्थान में 30 दिसंबर को भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हुआ। यहां 22 मंत्रियों में मंजू वाघमार अकेली ऐसी विधायक हैं जो प्रोफेसर से मंत्री बन गई हैं।
मंत्री बनी मंजू वाघमार राजस्थान के नागौर जिले की जायल विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुनी गई हैं।
मंजू वाघमार लंबे समय से भाजपा से जुड़ी हैं। वे 2018 में भी इसी सीट से चुनाव जीती थी। उनकी गिनती भाजपा के दिग्गज नेताओं में होती है।
मंजू वाघमार प्रोफेसर से विधायक और अब मंत्री बन गई हैं।
मंजू वाघमार ने अपनी चल और अचल मिलाकर कुल 4 करोड़ 90 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित की है।
महिलाओं को मंत्री बनाने की चर्चा में अनीता बघेल, दीप्ति माहेश्वरी, सिद्धि कुमारी और नोक्षम चौधरी के नाम भी शामिल थे।