राजस्थान मंत्रिमंडल में इकलौती महिला मंजू वाघमार बनी मंत्री
Rajasthan Dec 30 2023
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
अकेली महिला मंत्री
राजस्थान में 30 दिसंबर को भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल का गठन हुआ। यहां 22 मंत्रियों में मंजू वाघमार अकेली ऐसी विधायक हैं जो प्रोफेसर से मंत्री बन गई हैं।
Image credits: social media
Hindi
नागौर से विधायक मंजू वाघमार
मंत्री बनी मंजू वाघमार राजस्थान के नागौर जिले की जायल विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक चुनी गई हैं।
Image credits: social media
Hindi
भाजपा की दिग्गज नेता
मंजू वाघमार लंबे समय से भाजपा से जुड़ी हैं। वे 2018 में भी इसी सीट से चुनाव जीती थी। उनकी गिनती भाजपा के दिग्गज नेताओं में होती है।
Image credits: social media
Hindi
प्रोफेसर से बनीं मंत्री
मंजू वाघमार प्रोफेसर से विधायक और अब मंत्री बन गई हैं।
Image credits: social media
Hindi
करोड़ों की संपत्ति
मंजू वाघमार ने अपनी चल और अचल मिलाकर कुल 4 करोड़ 90 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित की है।
Image credits: social media
Hindi
ये नाम भी थे शामिल
महिलाओं को मंत्री बनाने की चर्चा में अनीता बघेल, दीप्ति माहेश्वरी, सिद्धि कुमारी और नोक्षम चौधरी के नाम भी शामिल थे।