Hindi

NEW YEAR 2024 : राजस्थान आएं तो जरूर देखें कांच का ये महल

Hindi

राजस्थान में न्यू ईयर

नए साल के मौके पर यदि घूमने के लिए राजस्थान आ रहे हैं। तो यहां बना कांच का महल जरूर देखिए। जो प्रदेश की राजधानी जयपुर में बना हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

आमेर किले में है ये मंदिर

कांच का महल आमेर किले में स्थित है। जहां आपको बेहतरीन शिल्पकला और कारीगरी देखने को मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

दर्पण देखने के लिए बनवाया था महल

इस शीश महल को 1727 में किले के निर्माण के दौरान ही जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह ने दर्पण देखने के लिए बनाया था।

Image credits: social media
Hindi

25 मिलियन टुकड़ों से बना

25 मिलियन छोटे-छोटे कांच के टुकड़ों से इसे तैयार किया गया। यहां एक मोमबत्ती भी जला दी जाए तो इतना उजाला हो जाता है जितना की जुगनू की रोशनी से भी नहीं होता।

Image credits: social media
Hindi

सुबह से शाम तक खुला

यह सुबह 10 से शाम 6:30 बजे तक खुला रहता है। आप यहां जयपुर में चलने वाली सिटी बस या फिर कैब के जरिए पहुंच सकते हैं।

Image Credits: social media