नए साल के मौके पर यदि घूमने के लिए राजस्थान आ रहे हैं। तो यहां बना कांच का महल जरूर देखिए। जो प्रदेश की राजधानी जयपुर में बना हुआ है।
कांच का महल आमेर किले में स्थित है। जहां आपको बेहतरीन शिल्पकला और कारीगरी देखने को मिलेगी।
इस शीश महल को 1727 में किले के निर्माण के दौरान ही जयपुर के महाराजा सवाई मानसिंह ने दर्पण देखने के लिए बनाया था।
25 मिलियन छोटे-छोटे कांच के टुकड़ों से इसे तैयार किया गया। यहां एक मोमबत्ती भी जला दी जाए तो इतना उजाला हो जाता है जितना की जुगनू की रोशनी से भी नहीं होता।
यह सुबह 10 से शाम 6:30 बजे तक खुला रहता है। आप यहां जयपुर में चलने वाली सिटी बस या फिर कैब के जरिए पहुंच सकते हैं।