22 जनवरी 2024 को आयोध्या में श्री राम मंदिर का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होगा। इस दिन जयपुर में दीपावली मनाई जाएगी।
जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर ने इस दिन को धूमधाम से मनाने के लिए स्पेशल प्लान तैयार किया है।
सौम्या गुर्जर जयपुर शहर के ग्रेटर सेक्शन की मेयर हैं। इनके अंडर में करीब 150 वार्ड आते हैं।
रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने में अभी 20 दिन का समय है। लेकिन जयपुर की मेयर अपने मिशन में जुट गई हैं।
22 जनवरी को रामलाल के विराजमान होने पर जयपुर में धूमधाम से दिवाली मनाई जाएगी। जिसकी तैयारी शुरू हो गई है।
जयपुर शहर में साफ सफाई शुरू हो गई है। मुख्य चौराहों को भी दुल्हन की तरह सजाने की तैयारी चल रही है।
22 जनवरी को जयपुर शहर में करीब 5 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य है। इसी के साथ सभी सरकारी भवनों पर भी रोशनी की जाएगी।
जयपुर शहर में 21 स्थानों पर भव्य सुदंरकांड पाठ का आयोजन होगा, जिसमें आमजन भी जनता भी शामिल रहेगी।
सौम्या गुर्जर विवादों में भी रह चुकी हैं। पति पर लगे कुछ आरोपों के कारण उनको मेयर की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। हालांकि कोर्ट के दखल के बाद उन्हें फिर से कुर्सी मिल गई थी।