राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में इन दिनों जमकर कोहरा छा रहा है। इस कारण ठंड ने भी विकराल रूप धारण कर लिया है।
राजस्थान के कई जिलों में विजीबिलिटी 10 मीटर से भी कम रह गई है। ऐसे में बहुत नजदीक आने के बाद ही कुछ नजर आता है।
राजस्थान में नए साल की शुरुआत के साथ सर्दी का सितम शुरू हो गया है। लोग ठंड से बचने के लिए घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं।
जयपुर, कोटा, सीकर, भरतपुर, अलवर सहित अन्य जिलों में घना कोहरा सुबह 10 बजे तक छाया रहता है।
राजस्थान में छा रहे कोहरे के कारण अब लोग यह कहने लगे हैं कि राजस्थान में फॉग चल रहा है।
राजस्थान में कोहरा छाने के साथ ही दोपहर बाद तक भी धूप नहीं निकल रही है। इस कारण लोग ठंड के कारण परेशान हो रहे हैं।
इन दिनों जहां एक तरफ ठंड का कहर पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ ट्रक और बस ड्राइवरों की हड़ताल चल रही है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
मौसम विभाग की माने तो 6 दिसंबर तक प्रदेश में कोहरा छाया रहेगा। इस कारण ठंड भी बरकरार रहेगी।
बताया जा रहा है कि 6 दिसंबर के बाद नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। इस कारण 6 दिसंबर के बाद बारिश की भी संभावना है।
राजस्थान के माउंट आबू में इन दिनों सबसे कम तापमान होने के कारण पेड़ पौधों और वाहनों पर अलसुबह बर्फ की परत सी जमी नजर आती है।