Hindi

कौन हैं 8th पढ़ी-विदेश में लेक्चर दे चुकीं रूमा, आयोध्या से आया न्योता

Hindi

अयोध्या से रूमा देवी को निमंत्रण

रूमा देवी की चर्चा है, वे राजस्थान के बाडमेर जिले में स्थित एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं। उनके पास भी रामलाला के स्वागत का न्यौता पहुंचा है, वे स्पेशल गेस्ट होंगी।

Image credits: social media
Hindi

महज आठवीं तक ही पढ़ीं

रूमा देवी को नारी शक्ति अवार्ड मिल चुका है। उन्हें हावर्ड यूनिवर्सिटी में भी लेक्चर दिया है। जबकि वो महज आठवीं तक ही पढ़ीं हैं।

Image credits: social media
Hindi

कई बड़ी हस्तियां रूमा देवी की दोस्त

आठवीं पास हैं होने के बाद भी वो अच्छी इंग्लिश बोतली हैं। जो लोग उनके लेक्चर सुनते हैं वो देखते रह जाते हैं। कई बड़ी हस्तियां उनकी दोस्त है।

Image credits: social media
Hindi

एक एनजीओ में काम करती हैं रूमा दवी

साल 2010 में अपनी कशीदाकारी के काम को लेकर एक एनजीओ से जुड़ी थीं। उसके बाद उन्होनें 22000 महिलाओं को काम सिखाया और अपने पैरों पर खड़ा किया।

Image credits: social media
Hindi

22 जनवरी की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा

रूमा ने कहा कि 22 जनवरी की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। इस पल को पूरी दुनिया इसे देखने को बेताब है। इसके लिए मुझे निमंत्रण मिलना एतिहासिक पल है।

Image credits: google
Hindi

"कौन बनेगा करोड़पति' में रूमा देवी

बता दें कि बाड़मेर की बेटी रुमादेवी रूमा देवी अमिताभ बच्चन के साथ "कौन बनेगा करोड़पति' नजर आ चुकी हैं। उन्होंने केबीसी में 12 लाख 50 हजार रुपए जीते थे।

Image credits: social media
Hindi

राष्ट्रपति द्रोपद्री मूर्मू ने की तारीफ

हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपद्री मूर्मू जब जैसलमेर आई थीं तो रूमा देवी के काम को लेकर उनकी तारीफ की थी। वह एक फैशन डिजाइनर भी हैं।

Image credits: social media

छोटे गांव की बेटी बनी बड़ी अफसर, ऐसा कमाल करने वाली देश में 9 लड़कियां

कटरीना कैफ और विक्की कौशल पहुंचे जैसलमेर राजस्थान, देखें तस्वीरें

कौन है यह शातिर लड़की, जिसने एक बुरे Idea से कमाए 50 लाख...

6 जनवरी तक राजस्थान में छाया रहेगा कोहरा, पड़ेगी भयंकर ठंड