रूमा देवी की चर्चा है, वे राजस्थान के बाडमेर जिले में स्थित एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं। उनके पास भी रामलाला के स्वागत का न्यौता पहुंचा है, वे स्पेशल गेस्ट होंगी।
रूमा देवी को नारी शक्ति अवार्ड मिल चुका है। उन्हें हावर्ड यूनिवर्सिटी में भी लेक्चर दिया है। जबकि वो महज आठवीं तक ही पढ़ीं हैं।
आठवीं पास हैं होने के बाद भी वो अच्छी इंग्लिश बोतली हैं। जो लोग उनके लेक्चर सुनते हैं वो देखते रह जाते हैं। कई बड़ी हस्तियां उनकी दोस्त है।
साल 2010 में अपनी कशीदाकारी के काम को लेकर एक एनजीओ से जुड़ी थीं। उसके बाद उन्होनें 22000 महिलाओं को काम सिखाया और अपने पैरों पर खड़ा किया।
रूमा ने कहा कि 22 जनवरी की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा है। इस पल को पूरी दुनिया इसे देखने को बेताब है। इसके लिए मुझे निमंत्रण मिलना एतिहासिक पल है।
बता दें कि बाड़मेर की बेटी रुमादेवी रूमा देवी अमिताभ बच्चन के साथ "कौन बनेगा करोड़पति' नजर आ चुकी हैं। उन्होंने केबीसी में 12 लाख 50 हजार रुपए जीते थे।
हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपद्री मूर्मू जब जैसलमेर आई थीं तो रूमा देवी के काम को लेकर उनकी तारीफ की थी। वह एक फैशन डिजाइनर भी हैं।