राजस्थान पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। यही कारण है कि यहां की जितनी जनसंख्या नहीं है। उससे अधिक लोग यहां घूमने आते हैं।
राजस्थान में साल 2023 बेहद खास रहा। यहां इस बार पर्यटन के मामले में कई रिकॉर्ड टूट चुके हैं। 2023 में यहां करीब 16.06 करोड़ पर्यटक घूमने के लिए आए।
राजस्थान में हर दिन करीब 5 लाख से अधिक लोग घूमने के हिसाब से आते हैं। इस कारण यहां का कारोबार भी 2500 करोड़ से अधिक है।
सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि पर्यटक किसी किले को देखने या फिर झील में नाव चलाने के लिए नहीं बल्कि राजस्थान के तीन प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन करने के लिए आए।
इनमें पहला नंबर पर सीकर का खाटूश्याम, दूसरे पर चूरू के सालासर बालाजी और तीसरे पर राजसमंद जिले का नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर है।
टाइगर सफारी को खासा महत्व दिया है। पर्यटन विभाग के आंकड़ों की माने तो पिछले साल से घरेलू पर्यटकों की संख्या में 61% और विदेशी पर्यटकों की संख्या में करीब 361 % की बढ़ोतरी हुई है।
वहीं यदि बात की जाए राजस्थान के खाटूश्याम, सालासर और श्रीनाथजी मंदिर की तो अमूमन यहां आम दिनों में भी करीब 10 से 20 हजार श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं।
जब मेले का आयोजन होता है तो यह संख्या प्रतिदिन लाखों में हो जाती है। एक अनुमान के मुताबिक खाटू श्याम में हर साल करीब 2 करोड़ श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं।