Hindi

इस गैंगस्टर ने अपने बर्थडे पर की गोगामेड़ी की हत्या,सलमान भी निशाने पर

Hindi

जेल से करवा दी गोगामेड़ी की हत्या

कौन है यह गैंगस्टर जो पिस्तौल लेकर सलमान को मारने पहुंचा था , अपने जन्मदिन के दिन सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मरवाया, खुद अभी पंजाब जेल में बंद है।

Image credits: social media
Hindi

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर है संपत

यह गैंगस्टर संपत नेहरा है इसी ने सबसे पहले सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या का ताना-बाना बुना था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है संपत नेहरा।

Image credits: social media
Hindi

फरवरी में सुखदेव की मारने की थी साजिश

संपत नेहरा ने इस साल फरवरी के महीने में सुखदेव सिंह को मारने की प्लानिंग कर ली थी और जेल के बाहर एक-47 मशीन गन का बंदोबस्त भी कर लिया था।

Image credits: social media
Hindi

संपत ने शूटर को दिया था टास्क

संपत ने शूटर को टास्क दे दिया था और मौका मिलते ही काम तमाम करने की बात कही थी। इस बारे में पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस को एक लेटर भी भेजा था, लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया।

Image credits: social media
Hindi

जन्मदिन पर कराई गोगामेड़ी की हत्या

आखिर संपत नेहरा के जन्मदिन पर उसकी गैंग से ताल्लुक रखने वाले दो शूटर्स ने गोगामेडी को घर में घुसकर मार दिया।इसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ले ली है।‌

Image credits: social media

दो गनमैन के साथ चलती सुखदेव गोगामेंड़ी की पत्नी, अब नहीं थम रहे आंसू

गोगामेड़ी के शूटर्स की अब खैर नहीं, आ रहा वो IPS जो 7 साल जेल में रहा

इन 2 लड़को ने की गोगामेड़ी की हत्या, 5 फीट दूर से मारी 17 गोलियां

कर्णी सेना चीफ को हमने मारा...रोहित गोदरा ने दुश्मनों को दी एक और धमकी