इस गैंगस्टर ने अपने बर्थडे पर की गोगामेड़ी की हत्या,सलमान भी निशाने पर
Rajasthan Dec 06 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
जेल से करवा दी गोगामेड़ी की हत्या
कौन है यह गैंगस्टर जो पिस्तौल लेकर सलमान को मारने पहुंचा था , अपने जन्मदिन के दिन सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को मरवाया, खुद अभी पंजाब जेल में बंद है।
Image credits: social media
Hindi
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर है संपत
यह गैंगस्टर संपत नेहरा है इसी ने सबसे पहले सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या का ताना-बाना बुना था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है संपत नेहरा।
Image credits: social media
Hindi
फरवरी में सुखदेव की मारने की थी साजिश
संपत नेहरा ने इस साल फरवरी के महीने में सुखदेव सिंह को मारने की प्लानिंग कर ली थी और जेल के बाहर एक-47 मशीन गन का बंदोबस्त भी कर लिया था।
Image credits: social media
Hindi
संपत ने शूटर को दिया था टास्क
संपत ने शूटर को टास्क दे दिया था और मौका मिलते ही काम तमाम करने की बात कही थी। इस बारे में पंजाब पुलिस ने राजस्थान पुलिस को एक लेटर भी भेजा था, लेकिन उसे गंभीरता से नहीं लिया गया।
Image credits: social media
Hindi
जन्मदिन पर कराई गोगामेड़ी की हत्या
आखिर संपत नेहरा के जन्मदिन पर उसकी गैंग से ताल्लुक रखने वाले दो शूटर्स ने गोगामेडी को घर में घुसकर मार दिया।इसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ले ली है।