Hindi

गोगामेड़ी के शूटर्स की अब खैर नहीं, आ रहा वो IPS जो 7 साल जेल में रहा

Hindi

सुपरकॉप अफसर हैं दिनेश

राजस्थान जल रहा है, शहर जल रहे हैं.... टेंशन बढ़ रही है.... लेकिन सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का मर्डर करने वाले हत्यारे नहीं मिल रहे हैं। इसलिए अब उनके पीछे सुपरकॉप को लगाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

आईपीएस दिनेश एमएन को छुट्टी से वापस बुलाया

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का मर्डर करने वाले आरोपियों की पहचान हो गई है। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए आईपीएस दिनेश एमएन को छुट्टी से वापस बुलाया गया है।

Image credits: social media
Hindi

पांच राज्यों में जाएगी पुलिस

शूटर्स की तलाश दिल्ली से लेकर हरियाण, पंजाब और मध्य प्रदेश तक की जा रही है। 24 घंटे हो जाने के बाद हत्यारों का कोई पता नहीं चला है।

Image credits: social media
Hindi

सात साल जेल में रहे हैं दिनेश एमएन

आईपीएस दिनेश एमएन वो सुपरकॉप आईपीएस अफसर हैं जो सात साल जेल में रहा, कई बड़े एनकाउंटर में शामिल रहे।

Image credits: social media
Hindi

गैंगस्टर आंनदपाल का एनकाउंटर भी किया

आईपीएस दिनेश एमएन के नाम से ही गैंगस्टर्स कांपते हैं, राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर आंनदपाल के एनकाउंटर में भी वे शामिल थे।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान में एडीजी क्राइम हैं दिनेश

दरअसल आईपीएस दिनेश एमएन जो कि अब राजस्थान में एडीजी क्राइम हैं, सीनियर आईपीएस अफसर हैं। वे सात दिन से अवकाश पर चल रहे थे, लेकिन अब रातों रात उनको बुलाया गया है।

Image credits: social media

इन 2 लड़को ने की गोगामेड़ी की हत्या, 5 फीट दूर से मारी 17 गोलियां

कर्णी सेना चीफ को हमने मारा...रोहित गोदरा ने दुश्मनों को दी एक और धमकी

कौन है करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह का मर्डर करने वाला रोहित गोदारा?

कौन हैं करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, सरेआम गोलियों से भूना