राजस्थान जल रहा है, शहर जल रहे हैं.... टेंशन बढ़ रही है.... लेकिन सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का मर्डर करने वाले हत्यारे नहीं मिल रहे हैं। इसलिए अब उनके पीछे सुपरकॉप को लगाया गया है।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का मर्डर करने वाले आरोपियों की पहचान हो गई है। इन आरोपियों को पकड़ने के लिए आईपीएस दिनेश एमएन को छुट्टी से वापस बुलाया गया है।
शूटर्स की तलाश दिल्ली से लेकर हरियाण, पंजाब और मध्य प्रदेश तक की जा रही है। 24 घंटे हो जाने के बाद हत्यारों का कोई पता नहीं चला है।
आईपीएस दिनेश एमएन वो सुपरकॉप आईपीएस अफसर हैं जो सात साल जेल में रहा, कई बड़े एनकाउंटर में शामिल रहे।
आईपीएस दिनेश एमएन के नाम से ही गैंगस्टर्स कांपते हैं, राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर आंनदपाल के एनकाउंटर में भी वे शामिल थे।
दरअसल आईपीएस दिनेश एमएन जो कि अब राजस्थान में एडीजी क्राइम हैं, सीनियर आईपीएस अफसर हैं। वे सात दिन से अवकाश पर चल रहे थे, लेकिन अब रातों रात उनको बुलाया गया है।