05 दिसंबर को जयपुर में दिनदहाड़े राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसकी जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली।
करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह की हत्या में गैंगस्टर रोहित गोदारा का नाम चर्चा में आया है। उसने खुद सोशल मीडिया पर इस मर्डर की जिम्मेदारी ली है।
राजस्थान में यह पहला हत्याकांड नहीं है, जब रोहित गोदारा का नाम सामने आया हो। गैंगस्टर राजू ठेहट मर्डर मामले में भी रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी।
रोहित कम मूल रूप से राजस्थान के बीकानेर जिले के लूणकरणसर इलाके के करपुरीसर रगांव का रहने वाला है। 2010 में अपराध की दुनिया में कदम रखा।
रोहित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक्टिव सदस्य है। फिलहाल विदेश में बैठकर पूरी गैंग ऑपरेट कर रहा है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी उसका नाम आया था।
50 वर्षीय सुखदेव सिंह गोगामेडी राजपूत समाज का बड़ा नाम था, वे फिलहाल श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष थे।