राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा BJP की बैठक जारी है। वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत सहित करीब आधा दर्जन से ज्यादा नेताओं के नाम हैं। लेकिन बाबा बालकनाथ इस रेस में सबसे आगे हैं।
तिजारा विधानसभा से चुनाव जीतने वाले बाबा बालकनाथ देर रात 1 बजे दिल्ली पहुंच गए। राजनीतिक सलाहकार कयास लगा रहे हैं कि भाजपा इन्हें ही अपना सीएम कर सकती है।
आपको बता दे कि बाबा बालकनाथ इससे पहले अलवर सीट से सांसद थे। जिन्होंने अलवर के कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह को चुनाव हराया। वह भी करीब 3 लाख के बड़े अंतर से।
अब राजस्थान में इन्हें फायरब्रांड नेता के रूप में पहचान मिल चुकी है। चुनाव जीतते ही बाबा ने अपराधियों को धमकी देते हुए कहा है कि राजस्थान से बाहर चले जाओ।
आपको बता दें कि राजस्थान में यदि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की तर्ज पर हिंदुत्व कार्ड खेलती है तो इन्हें ही सीएम बनाया जाएगा। बालकनाथ को राजस्थान का योगी कहा जाता है।
हालांकि एक चर्चा राजनीतिक गलियारों में यह भी है कि इन्हें केवल लोकसभा तक मुख्यमंत्री बनाया जाए। लोकसभा चुनाव होने के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा बदला जा सकता है।