Hindi

कौन हैं महल से संसद तक सफर करने वाली दीया, बन सकती हैं राजस्थान की CM

Hindi

CM पद की रेस में हैं दीया कुमारी

राजस्थान चुनाव में भाजपा को जीत मिली है। पार्टी ने सीएम उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया था। कई नेताओं के नाम CM पद की रेस में लिए जा रहे हैं। इनमें एक राजकुमारी दीया कुमारी हैं।

Image credits: X-Diya Kumari
Hindi

जयपुर शाही परिवार की सदस्य हैं दीया

दीया कुमारी पूर्ववर्ती जयपुर शाही परिवार की सदस्य हैं। वह सांसद हैं। उन्हें पार्टी ने विद्यानगर से चुनाव मैदान में उतारा था। दीया ने 60 हजार वोटों से जीत हासिल की है।

Image credits: X-Diya Kumari
Hindi

मान सिंह द्वितीय की पोती हैं दीया कुमारी

दीया कुमारी जयपुर रियासत के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं। उनकी पहचान "जयपुर की बेटी" और "सड़कों पर चलने वाली राजकुमारी" के रूप में भी है।

Image credits: X-Diya Kumari
Hindi

2013 में भाजपा में शामिल हुईं थी दीया कुमारी

दीया कुमारी 2013 में भाजपा में शामिल हुईं थी। उन्होंने 3 चुनाव जीते हैं। वह 2013 में सवाई माधोपुर से विधानसभा की सदस्य बनीं। 2019 के लोकसभा चुनाव में राजसमंद से सांसद चुनी गईं।

Image credits: X-Diya Kumari
Hindi

दीया को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

दीया कुमारी को भाजपा की सीनियर नेता वसुंधरा राजे के विकल्प के रूप में देखा जा सकता है। चर्चा है कि राजे को सीएम नहीं बनाए जाने की स्थिति में दीया को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।

Image credits: X-Diya Kumari
Hindi

मुख्यमंत्री बनेंगी, सवाल पर यह बोलीं दीया

यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुख्यमंत्री बनेंगी, दीया कुमारी ने कहा, "इस सवाल का कोई मतलब नहीं है। ऐसे मामलों का फैसला भाजपा आलाकमान करता है।"

Image credits: X-Diya Kumari
Hindi

महिला सशक्तिकरण के लिए आवाज उठाती रहीं हैं दीया

दीया कुमारी पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के लिए आवाज उठाती रहीं हैं। उन्हें 2019 में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण के सदस्य के रूप में सेवा देने के लिए चुना गया था।

Image credits: X-Diya Kumari

राजस्थान में बीजेपी के वो 7 सुपर स्टार, जिन्होंने जिता दिया चुनाव

राजस्थान में बीजेपी की जीत के 5 कारण, जो गहलोत पर पड़े भारी

राजस्थान में हिंदुत्व-सनातन के नाम पर चुनाव लड़े संतों का क्या हुआ?

राजस्थान में कौन होगा BJP का CM, रेस में इन 5 नेताओं के नाम सबसे आगे