राजस्थान में चुनाव की स्थिति लगभग साफ हो गई है और भाजपा तगड़ी बढ़त पर चल रही है। भाजपा के इस जश्न के बीच सीएम की दौड़ भी शुरू हो गई। जिसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम भी है।
राजस्थान में सीएम की दौड़ में राजस्थान के योगी कहे जाने वाले यानि अलवर की तिजारा सीट से चुनाव सांसद बालक नाथ योगी सीएम चेहरे के प्रबल दावेदार हैं।
वहीं वसुंधरा राजे का विकल्प मानी जाने वाली राजकुमारी दीया कुमारी का नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में आगे चल रहा है। वह अपना विधायक का चुनाव जीत गई हैं।
राजस्थान के मुख्यमंत्री की रेस में केंद्रीय मंत्री और जोधपुर निवासी गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम भी शामिल बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक उनका इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।
वहीं प्रशासन से राजनीति में आने वाले केंद्रीय मंत्री और राजस्थान से बीजेपी नेता के तौर पर ताल्लुक रखने वाले अश्विनी वैष्णव भी सीएम फेस के दावेदार हैं।