Hindi

राजस्थान में हिंदुत्व-सनातन के नाम पर चुनाव लड़े संतों का क्या हुआ?

राजस्थान में इस बार भाजपा और कांग्रेस ने कई संतों और महंतो को टिकट दिया है। भाजपा ने पहली बार तीन संतों को सीट पर उतारा है और तीनों ने ही जीत दर्ज की है।

Hindi

बाबा बालकनाथ भी जीते चुनाव

भाजपा ने तिजारा से बाबा बालक नाथ को टिकट दिया, उन्होने जीत दर्ज की है। जिनका नाम सीएम की रेस में भी आगे चल रहा है।

Image credits: social media
Hindi

पोकरण से महंत प्रताप पुरी भी जीते

बीजेपी ने अपने दूसरे सतं जैसलमेर जिले के पोकरण से महंत प्रताप पुरी को टिकट दिया गया, उन्होनें भी जीत दर्ज की है।

Image credits: social media
Hindi

बाल मुकुंदाचार्य की जीत चौंकाने वाली

वहीं बीजेपी ने जयपुर से बाल मुकुंदाचार्य को टिकट दिया गया है, उनकी जीत सबसे चौंकाने वाली है। क्योंकि वह पहली बार चुनाव लड़े थे।

Image credits: google
Hindi

कांग्रेस ने एक संत को दिया टिकट

वहीं कांग्रेस ने भी एक संत को टिकट दिया। कांग्रेस ने सिरोही सीट से ओटाराम देवासी को टिकट दिया है, वे भी जीत के काफी करीब हैं।

Image credits: social media
Hindi

सनातन और हिंदुत्व से हारे गहलोत

भाजपा ने सनातन और हिंदुत्व को इस बार सबसे बड़ा मुद्दा बनाया। कन्हैयालाल मर्डर केस हो, भीलवाड़ा में बच्ची को भून डालने का केस हो, या फिर लाल डायरी…जो गहलोत पर भारी पड़ गए।

Image credits: social media

राजस्थान में कौन होगा BJP का CM, रेस में इन 5 नेताओं के नाम सबसे आगे

कौन हैं बालकनाथ?, कहा जाता है राजस्थान का योगी, क्या बन सकते हैं CM?

बाबा से महारानी तक...जानें राजस्थान चुनाव 2023 की TOP सीट पर कौन जीता?

वैर चुनाव रिजल्ट 2023 : भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह की जीत