Hindi

राजस्थान में बीजेपी के वो 7 सुपर स्टार, जिन्होंने जिता दिया चुनाव

Hindi

पीएम मोदी बने सबसे बड़े सुपर स्टार

पीएम मोदी नें राजस्थान चुनाव के लिए 14 रैली और दो रोड शो किए। 199 सीटों पर से 102 सीटों को टच किया और पासा पलट दिया।

Image credits: social media
Hindi

सीएम योगी ने भी ताबड़तोड़ की रैलियां

दूसरे फायर ब्रांड नेता हैं यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी, योगी ने 15 सभा और तीन रोड शो किए हैं। उनके अधिकतर नेता जीत गए हैं।

Image credits: social media
Hindi

अमित शाह भी चुनाव के सुपर स्टार

अमित शाह को कैसे भूल सकते हैं, उनके बयानों पर सबसे ज्यादा तालियां बजीं। उन्होनें 11 सभा और तीन रोड शो किए हैं।

Image credits: social media
Hindi

जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह भी बने सुपर स्टार

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी 10 सभाएं और दो रोड शो किए। वहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने छह सभा और रोड शो किए हैं। उनके बयान भी खासे चर्चा में रहे।

Image credits: social media
Hindi

वसुंधरा राजे ने भी की जी तोड़ मेहनत

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी अपनी सीट पर प्रचार करने के साथ ही बीस से ज्यादा सभाएं और रोड शो किए हैं। खुद भी जीत गए और औरों को भी जीता लाए…

Image credits: social media
Hindi

बाबा बालकनाथ भी सुपर स्टार

वहीं बाबा बालकनाथ ने भी ताबड़तोड़ रैलियां की और गहलोत सरकार पर जमकर बरसे। अपने अलवा उन्होंने कई सीटों पर प्रचार किया।

Image credits: social media

राजस्थान में बीजेपी की जीत के 5 कारण, जो गहलोत पर पड़े भारी

राजस्थान में हिंदुत्व-सनातन के नाम पर चुनाव लड़े संतों का क्या हुआ?

राजस्थान में कौन होगा BJP का CM, रेस में इन 5 नेताओं के नाम सबसे आगे

कौन हैं बालकनाथ?, कहा जाता है राजस्थान का योगी, क्या बन सकते हैं CM?