पीएम मोदी नें राजस्थान चुनाव के लिए 14 रैली और दो रोड शो किए। 199 सीटों पर से 102 सीटों को टच किया और पासा पलट दिया।
दूसरे फायर ब्रांड नेता हैं यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी, योगी ने 15 सभा और तीन रोड शो किए हैं। उनके अधिकतर नेता जीत गए हैं।
अमित शाह को कैसे भूल सकते हैं, उनके बयानों पर सबसे ज्यादा तालियां बजीं। उन्होनें 11 सभा और तीन रोड शो किए हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी 10 सभाएं और दो रोड शो किए। वहीं केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने छह सभा और रोड शो किए हैं। उनके बयान भी खासे चर्चा में रहे।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी अपनी सीट पर प्रचार करने के साथ ही बीस से ज्यादा सभाएं और रोड शो किए हैं। खुद भी जीत गए और औरों को भी जीता लाए…
वहीं बाबा बालकनाथ ने भी ताबड़तोड़ रैलियां की और गहलोत सरकार पर जमकर बरसे। अपने अलवा उन्होंने कई सीटों पर प्रचार किया।