राजस्थान में बीजेपी की जीत के 5 कारण, जो गहलोत पर पड़े भारी
Rajasthan Dec 03 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
राजस्थान में चला मोदी-शाह का मैजिक
बीजेपी की जीत का पहला बड़ा कारण है कि पीएम मोदी और अमित शाह का मैजिक, दोनो नेताओं ने चालीस से भी ज्यादा सभाएं और दौरे कर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया।
Image credits: social media
Hindi
कई दिग्गजों के करीबों को टिकट काटा
राजस्थान में भाजपा की जीत का दूसरा कारण है पार्टी आलाकामन ने सही उम्मीदवारों को टिकट दिया। राजस्थान के कई दिग्गजों के करीबों को टिकट काटा गया।
Image credits: social media
Hindi
सिर्फ और सिर्फ मोदी के नाम पर लड़ा चुनाव
तीसरा बड़ा कारण हैं कि राजस्थान में बीजेपी ने सिर्फ और सिर्फ पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया। राजस्थान में सीएम का चेहरा नहीं बताया। ताकि आपसी गुटबाजी नहीं हो।
Image credits: social media
Hindi
यह मुद्दे गहलोत के ले डूबे
भाजपा ने सनातन और हिंदुत्व को इस बार सबसे बड़ा मुद्दा बनाया। कन्हैयालाल मर्डर केस हो, भीलवाड़ा में बच्ची को भून डालने का केस हो, या फिर लाल डायरी यह मुद्दे गहलोत के ले डूबे
Image credits: social media
Hindi
सीएम की रेस में इन नेताओं के नाम
वहीं राजस्थान में बीजेपी का चुनाव जीतते ही अब सीएम कौन होगा यह कवायद तेज हो गई है। सीएम की रेस में वसुंधरा राजे, बालकनाथ, गजेंद्र शेखवत और दीया कुमारी जैसे नाम शामिल हैं।