राजस्थान में बीजेपी की मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अभी वसुंधरा राजे और बालकनाथ इस रेस में आगे थे। लेकिन एक नाम नया सामने आया है। जिसे दिल्ली बुलाया गया है।
दरअसल, जिस नेता को आलाकामान ने दिल्ली बुलाया है, वो नाम महंत प्रतापपुरी हैं। जो कि जैसलमेर की पोकरण सीट से चुनाव जीते हैं।
महंत प्रतापपुरी को दिल्ली बुलाने के बाद राजनीतिक गलियां में एक बार फिर राजस्थान के सीएम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है।
महंत प्रतापपुरी ने अपने विरोधी प्रत्याशी साले मोहम्मद को करीब 35 हजार वोटों से हराया है। वह अपने बयानों के चलते पूरे चुनावों में चर्चा में बने रहे हैं।
महंत ने इस सीट पर चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस के परंपरागत अल्पसंख्यक वोट बैंक में भी सेंध लगाई। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि फिलहाल पार्टी केवल योग्य उम्मीदवारों को बुला रही है
वहीं वसुंधरा राजे ने समर्थित विधायकों को अपने आवास पर बुलाकर उनके साथ बैठकर कर रही हैं। वहीं बाबा बालकनाथ को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में दिल्ली बुला लिया है।