Hindi

कौन है यह कलेक्टर जिसे नरेश मीणा ने दी धमकी, 'सारी मेहंदी उतार दूंगा'

Hindi

नरेश मीणा ने टोंक कलेक्टर को दी धमकी

राजस्थान के टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा ने टोंक जिले की महिला कलेक्टर सौम्या झा को धमकी दी है। वहीं मीणा की गिरफ्तारी के बाद बवाल शुरू हो गया है।

Image credits: social media
Hindi

सौम्या झा 2017 बैच की IAS

सौम्या झा 2017 बैच राजस्थान कैंडर की अधिकारी हैं, हालांकि वह हिमाचल कैडर की अफसर हैं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर बदल लिया।

Image credits: social media
Hindi

IAS से पहले थीं डॉक्टर

सौम्या मूल रूपसे बिहार की रहने वाली हैं। उन्होंने पहले दिल्ली से MBBS किया था। लेकिन उनको IAS बनना था, इसलिए UPSC की तैयारी की और पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास की।

Image credits: social media
Hindi

मां डॉक्टर और पिता हैं IPS

सौम्या बचपन से ही होशियार थीं। उनके पिता आईपीएस अफसर हैं और वहीं उनकी मां डॉक्टर हैं। इसलिए सौम्या ने दोनों की परीक्षा पास की।

Image credits: social media
Hindi

सौम्या ने आईएएस से शादी की

बता दें कि सौम्या ने आईएएस से शादी की है। उनके पति अक्षय गोदारा हैं जो कि पाली जिले के रहने वाले हैं। अक्षय सिविल सेवाओं में पहले प्रयास में 603वीं रैंक के साथ आईपीएस बने थे।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान के तेज-तर्रार अफसर

कलेक्टर सौम्या झा की गिनती राजस्थान के तेज-तर्रार अफसरों में होती है। वह अपने काम के अंदाज और अनोखे फैसलों की वजह से चर्चा में रहती हैं।

Image Credits: Our own