Hindi

20 ऑडी-BMW कारों से महंगा है यह घोड़ा, 5 मिनट में कमाकर देता है 2 लाख

Hindi

पुष्कर मेले में छाया है यह घोड़ा

राजस्थान के पुष्कर इंटरनेशनल एनिमल फेयर में देश के अलग-अलग इलाकों से एक से बढ़कर एक पशु आए हुए हैं। जो चर्चा का बिषय बने हैं। वहीं एक घोड़े ने सबका ध्यान खींच रखा है।

Image credits: Our own
Hindi

11 करोड़ में भी मालिक बेंचने को नहीं तैयार

पुष्कर मेले में आया यह घोड़ा पंजाब के मोहाली से आया है, जिसका नाम कर्मदेव है। इस मेले में इसकी कीमत 11 करोड़ लग चुकी हैं, लेकिन मालिक बेंचने को तैयार नहीं है।

Image credits: Our own
Hindi

इस घोड़े की कीमत में आ जाएं 20 ऑडी

इस घोड़े कीमत इतनी है कि 11 करोड़ में आप 20 ऑडी कार या फिर 20 से ज्यादा टॉप मॉडल की BMW गाड़ियां खरीद सकते हैं। शुरूआती मॉडल एक ऑडी 44 लाख और बीएमडब्ल्यू की कीमत 43.90 लाख है।

Image credits: Our own
Hindi

यह है देश का सबसे ऊंचा घोड़ा

कर्मदेव घोड़ा की ऊंचाई पूरे देश में सबसे ऊंची है। इसकी ऊंचाई करीब 72 इंच है और इसकी उम्र करीब 4 साल है। जो एक बार इसे देखता है देखता ही रह जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

इस घोड़े के मालिक के पास हैं 82 घोड़े

इस घोड़े के मालिक गुरु प्रताप सिंह हैं कि उनके पास वर्तमान में 82 घोड़े हैं। इसमें वह 30 घोड़े को अपने साथ मेले में लेकर आए हैं। लेकिन हमारा कर्मदेव घोड़ा सबसे अलग है।

Image credits: Our own
Hindi

5 मिनट में घोड़ा 2 लाख कमाकर देता है

इस घोड़े से किसी की ब्रीडिंग कराई जाती है तो मालिक डेढ़ से दो लाख रुपए लेता है। यानि 5 मिनट में घोड़ा 2 लाख कमाकर देता है। घोड़े की डाइट पर एक दिन में 1 हजार रुपए खर्च होता है।

Image Credits: Our own