Hindi

50 हजार रुपए KG बिकता है इस गाय का घी, 1000 में मिलता है एक लीटर दूध

Hindi

पुष्कर पशु मेलेम में छई पुंगनूर गाय

राजस्थान के पुष्कर पशु मेले में आए भैंसे-ऊंट और घोड़े चर्चा का विषय बने हैं। इसी बीच मेले में आई दुनिया की सबसे छोटी पुंगनूर गाय सबको आकर्षित कर रही है।

Image credits: social media
Hindi

इसके दूध और घी की गुणवत्ता वाला

पुंगनूर नस्ल की यह गाय केवल ना सिर्फ कम ऊंचाई के लिए चर्चा में रहती है, बल्कि इसके दूध और घी की गुणवत्ता भी लोगों के बीच आकर्षण का कारण बनी है।

Image credits: social media
Hindi

यह दुनिया की सबसे छोटी गाय

पुंगनूर गाय की ऊंचाई केवल 17 से 24 इंच तक होती है, जो दुनिया की सबसे कम ऊंचाई वाली गाय है।  इन गाय की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अन्य गायों से कहीं अधिक मानी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

50 हजार रुपए किलो बिकता है घी

आकर्षित नस्ल की गायों की कीमत 2 से 10 लाख रुपये तक होती है और यह रोजाना 3 से 5 लीटर दूध देती हैं। इन गायों का दूध 1000 रुपये प्रति लीटर तो घी 50,000 रुपये प्रति किलो तक बिकता है।

Image credits: social media
Hindi

जानिए यह गाय क्या खाती है खाना

गोपालक बताते हैं कि इन गायों का आकार छोटा होने के कारण इन्हें आसानी से घरों में रखा जा सकता है और इनका खुराक भी साधारण होता है। इन्हें चारा, बाटा और खल दिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

गाय को गोद में लेकर घूम सकते हैं

महेंद्र यादव का कहना है कि इन गायों की लंबाई कम होने के कारण इन्हें कम स्थान की आवश्यकता होती है और आप इन्हें गोद में उठाकर भी घूम सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पीएम मोदी के पास है यही गाय

पुंगनूर गाय की धार्मिक महत्वता भी है। आंध्र प्रदेश में इसे सुरभि गाय या कामधेनु का रूप माना जाता है, जो अमृत प्राप्ति के समय समुद्र मंथन से निकली थी। पीएम मोदी ने इसको पाल रकी है।

Image Credits: social media