Hindi

यह शख्स 10 हजार काले हिरण को बचा चुके, लॉरेंस और सलमान से है कनेक्शन

Hindi

10 हजार काले हिरण बचा चुके

करीब 2 दशक पहले सलमान खान पर जोधपुर में हिरण का शिकार करने का आरोप है। इस वजह से लॉरेंस बिश्नोई एक्टर को धमकी दे चुका है। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो 10 हजार काले हिरण बचा चुका है।

Image credits: Our own
Hindi

काले हिरण के हैं रक्षक

इस शख्स का नाम अनिल बिश्नोई है जो कि राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है। अनलि बिश्नोई को काले हिरण का रक्षक भी कहा जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

35 सालों से हिरणों की सेवा कर रहे

अनिल पिछले 35 सालों से हिरणों की सेवा कर रहे हैं। अपने आसपास के 50 से ज्यादा गांव में इन्होंने दूसरे लोगों को भी अपने काम और अभियान के लिए जागरूक किया।

Image credits: Our own
Hindi

हिरणों के केस में कई को करवा चुके हैं सजा

काले हिरण के संरक्षण के लिए अनिल बिश्नोई 200 से ज्यादा मुकदमे दर्ज करवाएं जिनमें से 24 मामलों में तो दोषियों को सजा भी हो चुकी है।

Image credits: Our own
Hindi

60 गांव में हिरणों के लिए बनवाए जलाशय

अनिल ने सामाजिक स्तर पर प्रयास करके 60 गांव में हिरणों को पानी पीने के लिए जलाशयों का निर्माण करवाया है। वह कॉलेज के दिनों से हिरण संरक्षण पर काम कर रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पूरा जीवन हिरण के लिए किया समर्पित

अलिन बिश्नोई ने अपना जीवन हिरण की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। आज की तारीख में उनके साथ 3 हजार लोग और जुड़ चुके है।

Image credits: Our own

प्री वेडिंग और हनीमून के लिए यहां भूलकर भी ना जाएं, मिलीं '500 लाशें'

₹2 के लिए 5 साल लड़ा ये शख्स...रेलवे को चुकाने पड़े 2.43 करोड़ रुपए

सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं राजस्थान की ये 4 खूबसूरत जगह

महाछठ से पहले शाही लुक में सोनाक्षी, शादी के बाद दिखा राजस्थानी अंदाज