करीब 2 दशक पहले सलमान खान पर जोधपुर में हिरण का शिकार करने का आरोप है। इस वजह से लॉरेंस बिश्नोई एक्टर को धमकी दे चुका है। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो 10 हजार काले हिरण बचा चुका है।
इस शख्स का नाम अनिल बिश्नोई है जो कि राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है। अनलि बिश्नोई को काले हिरण का रक्षक भी कहा जाता है।
अनिल पिछले 35 सालों से हिरणों की सेवा कर रहे हैं। अपने आसपास के 50 से ज्यादा गांव में इन्होंने दूसरे लोगों को भी अपने काम और अभियान के लिए जागरूक किया।
काले हिरण के संरक्षण के लिए अनिल बिश्नोई 200 से ज्यादा मुकदमे दर्ज करवाएं जिनमें से 24 मामलों में तो दोषियों को सजा भी हो चुकी है।
अनिल ने सामाजिक स्तर पर प्रयास करके 60 गांव में हिरणों को पानी पीने के लिए जलाशयों का निर्माण करवाया है। वह कॉलेज के दिनों से हिरण संरक्षण पर काम कर रहे हैं।
अलिन बिश्नोई ने अपना जीवन हिरण की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। आज की तारीख में उनके साथ 3 हजार लोग और जुड़ चुके है।