यह शख्स 10 हजार काले हिरण को बचा चुके, लॉरेंस और सलमान से है कनेक्शन
Rajasthan Nov 09 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
10 हजार काले हिरण बचा चुके
करीब 2 दशक पहले सलमान खान पर जोधपुर में हिरण का शिकार करने का आरोप है। इस वजह से लॉरेंस बिश्नोई एक्टर को धमकी दे चुका है। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जो 10 हजार काले हिरण बचा चुका है।
Image credits: Our own
Hindi
काले हिरण के हैं रक्षक
इस शख्स का नाम अनिल बिश्नोई है जो कि राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले का रहने वाला है। अनलि बिश्नोई को काले हिरण का रक्षक भी कहा जाता है।
Image credits: Our own
Hindi
35 सालों से हिरणों की सेवा कर रहे
अनिल पिछले 35 सालों से हिरणों की सेवा कर रहे हैं। अपने आसपास के 50 से ज्यादा गांव में इन्होंने दूसरे लोगों को भी अपने काम और अभियान के लिए जागरूक किया।
Image credits: Our own
Hindi
हिरणों के केस में कई को करवा चुके हैं सजा
काले हिरण के संरक्षण के लिए अनिल बिश्नोई 200 से ज्यादा मुकदमे दर्ज करवाएं जिनमें से 24 मामलों में तो दोषियों को सजा भी हो चुकी है।
Image credits: Our own
Hindi
60 गांव में हिरणों के लिए बनवाए जलाशय
अनिल ने सामाजिक स्तर पर प्रयास करके 60 गांव में हिरणों को पानी पीने के लिए जलाशयों का निर्माण करवाया है। वह कॉलेज के दिनों से हिरण संरक्षण पर काम कर रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
पूरा जीवन हिरण के लिए किया समर्पित
अलिन बिश्नोई ने अपना जीवन हिरण की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। आज की तारीख में उनके साथ 3 हजार लोग और जुड़ चुके है।