Hindi

₹2 के लिए 5 साल लड़ा ये शख्स...रेलवे को चुकाने पड़े 2.43 करोड़ रुपए

Hindi

कभी-कभी छोटे मुद्दे भी दे जाते हैं बड़े रिजल्ट

कभी-कभी छोटे मुद्दे भी बड़े रिजल्ट दे जाते हैं। ऐसी ही कहानी एक अधिवक्ता की है, जिन्होंने 2 रुपए के रिफंड के लिए 5 साल संघर्ष किया। जिसका 10 लाख यात्रियों को लाभ मिला। जानें कैसे?

Image credits: Our own
Hindi

35 रुपए एक्स्ट्रा चार्ज काटे जाने की शुरू की थी लड़ाई

कोटा, राजस्थान के रहने वाले सुजीत स्वामी नामक इस अधिवक्ता ने रेलवे द्वारा गलत तरीके से काटे गए 35 रुपए की वसूली के खिलाफ लड़ाई शुरू की थी, जो अंततः 2 रुपए के रिफंड पर समाप्त हुई।

Image credits: Our own
Hindi

कब का और क्या है मामला?

यह मामला जुलाई 2017 में तब शुरू हुआ, जब सुजीत स्वामी ने कोटा से नई दिल्ली के लिए गोल्डन टेम्पल ट्रेन में टिकट बुक किया। वेटिंग के कारण उन्होंने 765 रुपए का टिकट कैंसिल करा दिया।

Image credits: Our own
Hindi

टिकट रिफंड में 65 की जगह काटे गए थे 100 रुपए

कैंसिलेशन के बाद उन्हें 665 रुपए का रिफंड मिला, लेकिन रेलवे ने उनसे 100 रुपए की कटौती की थी, जबकि नियमों के अनुसार केवल 65 रुपए की कटौती होनी चाहिए थी।

Image credits: Our own
Hindi

35 रुपए की कटौती का विरोध करते हुए दाखिल की RTI

जिसके बाद उन्होंने अतिरिक्त 35 रुपए की कटौती का विरोध करते हुए RTI दाखिल की तो उसमें पता चला कि सुजीत ही नहीं बल्कि 2.98 लाख यात्रियों से 35 रुपए की एक्स्ट्रा कटौती की गई है।

Image credits: Our own
Hindi

35 की जगह लौटाए गए सिर्फ 33 रुपए

सुजीत ने रेलवे अधिकारियों से सभी प्रभावित यात्रियों को 35 रुपए लौटाने को कहा। IRCTC ने 35 की जगह 33 रुपए का रिफंड उनके खाते में भेजा, जो उन्हें नागवार गुजरा।

Image credits: Our own
Hindi

2 रुपए के लिए जारी रखा संघर्ष

सुजीत ने 2 रुपए के लिए संघर्ष जारी रखा। उन्होंने प्रधानमंत्री, रेलवे मंत्री और अन्य अधिकारियों से संपर्क किया। अंततः रेलवे बोर्ड ने उनके तर्क को माना और उन्हें 2 रुपए रिफंड भेजा।

Image credits: Our own
Hindi

10 लाख यात्रियों को मिला लाभ

इस संघर्ष में सुजीत स्वामी ने न केवल अपने 2 रुपए का हक लिया, बल्कि अन्य 10 लाख यात्रियों के लिए भी न्याय सुनिश्चित किया। रेलवे ने यात्रियों को करीब 2 करोड़ 43 लाख रुपए लौटाए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

लड़ाई जीतने के बाद पीएम केयर फंड में दान भी किया

इस सफलता के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री केयर फंड में 535 रुपए दान किए, ताकि उनके संघर्ष का पाॅजिटिव मैसेज जाए। यह कहानी दिखाती है कि सच की लड़ाई में आम आदमी भी पाॅवरफुल होता है।

Image credits: Our own

सर्दियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं राजस्थान की ये 4 खूबसूरत जगह

महाछठ से पहले शाही लुक में सोनाक्षी, शादी के बाद दिखा राजस्थानी अंदाज

पेट के आरपार तलवार तो फांसी पर लटके लोग, दहला देंगी ये डरावनी तस्वीरें

दीपावली के बाद कर रहे हैं शादी तो राजस्थान में लीजिए मालदीव सा एहसास..