अमेरिका समेत अन्य कनाडाई देश में हर साल 31 अक्टूबर को हेलोवीन मनाया जाता है। लोग भूत-पिशाच और अन्य डरावना गेटअप लेकर पार्टी करते हैं । राजस्थान में ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
राजस्थान के बूंदी जिले में 500 साल से एक गांव में देसी हेलोवीन पार्टी की जाती है। जिसे घास भैरों की सवारी कहते हैं। देखने बड़ी संख्या में लोग गांव में पहुंचते हैं ।
यह बूंदी जिले के सैतुर बड़ोदिया गांव में आयोजित किया जाता है और दिवाली के बाद भाई दूज के पर्व पर यह मनाया जाता है । जहां इंसान भूत के लुक में नजर आते हैं।
इसके लिए काफी दिनों पहले से तैयारी की जाती है। बड़ी-बड़ी गाड़ियों को कांच की गिलास पर खड़ा किया जाता है , लटकाया जाता है ।
यह बूंदी जिले के सैतुर बड़ोदिया गांव में आयोजित किया जाता है। इस पर्व के लिए गांव के अलावा दूसरे गांव के लोग भी बेसब्री से इंतजार करते हैं।
लोगों को फांसी पर लटकाया जाता है। उनके आर पार हथियार किए जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि आयोजन में कोई भी घायल नहीं होता है।