पेट के आरपार तलवार तो फांसी पर लटके लोग, दहला देंगी ये डरावनी तस्वीरें
Rajasthan Nov 07 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
भूत-पिशाच की तरह होती यहां पार्टी
अमेरिका समेत अन्य कनाडाई देश में हर साल 31 अक्टूबर को हेलोवीन मनाया जाता है। लोग भूत-पिशाच और अन्य डरावना गेटअप लेकर पार्टी करते हैं । राजस्थान में ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
Image credits: Our own
Hindi
500 साल से होता आ रहा ऐसा
राजस्थान के बूंदी जिले में 500 साल से एक गांव में देसी हेलोवीन पार्टी की जाती है। जिसे घास भैरों की सवारी कहते हैं। देखने बड़ी संख्या में लोग गांव में पहुंचते हैं ।
Image credits: Our own
Hindi
दिवाली के बाद भाई दूज पर मनता यह पर्व
यह बूंदी जिले के सैतुर बड़ोदिया गांव में आयोजित किया जाता है और दिवाली के बाद भाई दूज के पर्व पर यह मनाया जाता है । जहां इंसान भूत के लुक में नजर आते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
उल्टी लटकाई जाती हैं गाड़ियां
इसके लिए काफी दिनों पहले से तैयारी की जाती है। बड़ी-बड़ी गाड़ियों को कांच की गिलास पर खड़ा किया जाता है , लटकाया जाता है ।
Image credits: Our own
Hindi
सैतुर बड़ोदिया गांव में मनता है यह पर्व
यह बूंदी जिले के सैतुर बड़ोदिया गांव में आयोजित किया जाता है। इस पर्व के लिए गांव के अलावा दूसरे गांव के लोग भी बेसब्री से इंतजार करते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
कोई फांसी पर तो किसी के आरपार होते हथियार
लोगों को फांसी पर लटकाया जाता है। उनके आर पार हथियार किए जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि आयोजन में कोई भी घायल नहीं होता है।