दीपावली के बाद कर रहे हैं शादी तो राजस्थान में लीजिए मालदीव सा एहसास..
Rajasthan Nov 03 2024
Author: Surya Prakash Tripathi Image Credits:Our own
Hindi
पहाड़ों की खूबसूरती और फाइव स्टार होटल हैं बेहद आकर्षक
राजस्थान का माउंट आबू डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहतरीन जगह बन चुका है। पहाड़ी सुंदरता, फाइव स्टार होटल और वेडिंग सुविधाओं के साथ, यह जगह मालदीव जैसा अनुभव प्रदान करता है।
Image credits: Our own
Hindi
डेस्टिनेशन वेडिंग का चल रहा ट्रेंड
दिवाली के बाद अब देशभर में शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। अब डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ चुका है।
Image credits: Our own
Hindi
क्या है डेस्टिनेशन वेडिंग?
मतलब दूल्हा और दुल्हन के परिवार अपने शहर के अतिरिक्त किसी दूसरे शहर में जाकर शादी करते हैं। इस बीच अब राजस्थान का माउंट आबू भी काफी चर्चा में है।
Image credits: Our own
Hindi
यहां हर साल होती है 1500 शादियां
जो डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए टॉप डेस्टिनेशन बन चुका है। यहां अंदाज के मुताबिक हर साल करीब 1000-1500 शादियां होती है। यहां कि प्राकृतिक सुंदरता हर किसी का मन मोह लेती है।
Image credits: Our own
Hindi
राजस्थान में कहां है माउंटआबू?
माउंटआबू राजस्थान के उदयपुर के पास स्थित है। वैसे यह सिरोही जिले में आता है। जिसकी जमीन से ऊंचाई करीब 1700 फीट से ज्यादा है। सर्दी हो या गर्मी यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है।
Image credits: Our own
Hindi
प्राकृतिक नजारे संग मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं
यह पूरा कस्बा पहाड़ी पर बसा हुआ है। जहां पर आपको अच्छी फाइव स्टार होटल भी देखने को मिलेगी।इतना ही नहीं एक शहर की तरह मिलने वाली तमाम सुविधाएं आपको इस कस्बे में मिलती है।
Image credits: Our own
Hindi
क्यों यहां बढ़ रही डेस्टिनेशन वेडिंग की संख्या?
यही एक मुख्य कारण है कि यहां पर पर्यटक और डेस्टिनेशन। वेडिंग लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां सनसेट देखने के लिए सनसेट पॉइंट पर लोगों की भीड़ लगी रहती है।
Image credits: Our own
Hindi
रिवर राफ्टिंग का भी ले सकते हैं मजा
इतना ही नहीं हम मनोरंजन के लिए रिवर राफ्टिंग सहित कई एक्टिविटी कर सकते हैं। इससे सबसे नजदीक एयरपोर्ट उदयपुर का डबोक हवाई अड्डा है। जहां से आप गाड़ी के जरिए माउंट आबू तक आ सकते हैं।