Hindi

IAS-IFS की एकदम फिल्मी लव स्टोरी, तस्वीरें देख कहेंगे यह जोड़ी नंबर-1

Hindi

दिलचस्प है IAS -IFS की लव स्टोरी

कोटा जहां से हर साल लाखों स्टूडेंट डॉक्टर और इंजीनियर बनते हैं। वहीं कुछ लाइफ पार्टनर भी बन जाते हैं, आज ऐसी ही एक IAS -IFS के बारे में बता रहे हैं। जिनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है

Image credits: Our own
Hindi

दोनों उत्तर प्रदेश में कर रहे नौकरी

हम बात कर रहे हैं, आईएएस अधिकारी आरुषि की और आईएफएस अफसर चर्चित गौड की जो, इस समय पति-पत्नी हैं। दोनों ही शादी के बाद इस समय उत्तर प्रदेश में नौकरी कर रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

आईं थी करियर बनाने और बन गया हमसफर

उत्तर प्रदेश की रहने वाली आरुषि जेईई मेंस के लिए कोटा गई थीॆ। वहां उन्होंने चर्चित का नाम सुना था क्योंकि उस दौरान वह इंटरनेशनल मैथ ओलंपियाड में इंडिया का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

Image credits: Our own
Hindi

कोटा की चर्चित लव स्टोरी

चर्चित और आरुषि की लव स्टोरी की शुरुआत कोटा शहर से होती है। दोनों ने एक साथ पढ़ाई की और शानदार करियर बनाया और अब दोनों हसबैंड-वाइफ हैं।

Image credits: Our own
Hindi

चर्चित IIT दिल्ली और आरुषि को रुड़की मिला

कोटा से पढ़ाई के बाद चर्चित और आरुषि को आईआईटी में एडमिशन मिला। चर्चित को आईआईटी दिल्ली और आरुषि को आईआईटी रुड़की मिली दोनों ने वहां से बीटेक किया।

Image credits: Our own
Hindi

ऐसे मिली दोनों को सफलता

2016 में चर्चित ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी का एग्जाम पास किया और 96 वीं रैंक हासिल की। साल 2019 में आरुषि ने यूपीएससी की परीक्षा पास की।

Image credits: Our own
Hindi

प्रपोज के बाद परिवार को मनाया

चर्चित और आरुषि एक-दूसरे को प्रपोज करने बाद अपने-अपने घर वालों से बातचीत की और शादी कर ली। वर्तमान में दोनों उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में नौकरी कर रहे हैं।

Image credits: Our own

बाहों में बाहें-माथे पर किस...पुलिस अफसर कपल की रोमांटिक फोटोज viral

KBC में मजदूर का बेटा: कहानी सुन अमिताभ भी हैरान, हाथ जोड़कर की अपील

करवा चौथ की रात चांद देखते ही पति-पत्नी ने किया सुसाइड, खौफनाक था मंजर

इन मंत्री-विधायक के लिए 2-2 पत्नियां रहती करवाचौथ, दिलचस्प है कहानी