Hindi

करवा चौथ की रात चांद देखते ही पति-पत्नी ने किया सुसाइड, खौफनाक था मंजर

Hindi

पत्नी ट्रेन से कटी तो पति ने लगाई फांसी

दरअसल, यह घटना जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके की है। जहां 38 साल का घनश्याम बुनकर और 35 साल की मोना ने मौत के गले लगाया। महिला चलती ट्रेन के आगे कूदी तो युवक ने घर में फांसी लगा ली।

Image credits: Our own
Hindi

मोनिका के टुकड़े-टुकड़े हो गए

करवाचौथ की रात मोना और घनश्याम में पूजा के बाद कहासुनी हुई थी। रात 12 बजे मोनिका गुस्से में घर से निकली और ट्रेन के आगे कूद गई। जिसके बाद मोनिका के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

Image credits: Our own
Hindi

पत्नी की लाश देखते ही पति भी लटक गया

वहीं पत्नी का पीछा करते हुए घनश्याम भी घर से निकला। लेकिन रेलवे ट्रैक पर मोनिका का शव देखकर वह घर लौट और कमरे में जाकर फांसी के फंदे पर लटक गया।

Image credits: Our own
Hindi

'भाई मैं हार गया सॉरी...

घनश्याम ने मरने से पहले अपने भाई को वॉट्सऐप मैसेज भेजकर लिखा- 'भाई मैं हार गया सॉरी। गणपत जी और घनश्याम से बात कर लेना, वो आपकी मदद करेंगे। मेरी आई-डी पर अब आपको काम करना है।

Image credits: Our own
Hindi

खबर लगते ही लग गई भीड़

वहीं खबर लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित कर बुलाया। लोगों का कहना था कि कभी दोनों को देखकर नहीं लगता था कि उनके बीच विवाद होता है।

Image credits: Our own
Hindi

घनश्याम और मोनिका के दो बच्चे

घनश्याम और मोनिका के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र 8 साल और 13 साल है। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल है। SHO उदयभान ने बताया घनश्याम बुनकर नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी में जॉब करता था।

Image credits: Our own

इन मंत्री-विधायक के लिए 2-2 पत्नियां रहती करवाचौथ, दिलचस्प है कहानी

IAS टीना डाबी से परि बिश्नोई तक कैसे मनाती हैं करवाचौथ, देखें तस्वीरें

लग्जरी कार से भी महंगी यह गाय, जिसका दूध कैंसर को करता है खत्म

22 साल के पति ने 38 साल की पत्नी का सजाया ऐसा बिस्तर, सोते ही आ गई मौत