Hindi

22 साल के पति ने 38 साल की पत्नी का सजाया ऐसा बिस्तर, सोते ही आ गई मौत

Hindi

लव स्टोरी का खौफनाक अंत

राजधानी जयपुर से बेहद ही सनसनी कैसे हत्याकांड सामने आया है । जिसने लव स्टोरी का खौफनाक अंत किया है ।22 साल के पति ने 38 साल की पत्नी को दिल दहला देने वाली मौत दी है ।

Image credits: social media
Hindi

22 सालका पति और 38 साल की पत्नी

बीवी पहले करवा चौथ मनाने की तैयारी कर रही थी, लेकिन पति ने उसे करंट देकर मौत के घाट उतार दिया। जयपुर के बिंदायका थाना इलाके में 22 साल के सुनील ने 38 साल की आरती को मार डाला ।

Image credits: social media
Hindi

तकिए की नीचे हेयर ड्रायर रख मार डाला

बिजली का काम करने वाले सुनील ने टीचर आरती गुप्ता से कुछ दिन पहले ही लव मैरिज की थी। लेकिन आरोपी ने हेयर ड्रायर को आरती के तकिए की नीचे रख दिया और करंट से मार डाला।

Image credits: social media
Hindi

पति को देती थी गंदी गंदी गाली

सुनील ने पुलिस को बताया आरती ने जॉब छोड़ दी थी। वह काम कमाता था। इसलिए आरती उसे परेशान करती थी और उसके परिवार को गाली देती थी ।

Image credits: social media
Hindi

बीवी की आदत से परेशान हो चुका था

आरोपी ने बताया कि वह बीवी की आदत से परेशान हो चुका है। लेकिन उसे छोड़कर नहीं जा सकता था, इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

जयपुर पुलिस ने शव जब्त करके महिला के परिवार को सूचित कर दिया है। वहीं आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर उसके पूछताछ शुरू कर दी है ।

Image credits: social media

'तेरा हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा होगा, पूर्व विधायक को मिली मौत की धमकी

पिता बनाना चाहते थे डॉ-बेटी बन गई बॉक्सर, अब लाडली को मिला एक और खिताब

इस जानवर की स्किन से महिलाएं होती खूबसूरत, पुरुषों की बढ़ती मर्दानगी?

सास का आदेश और घूंघट में चारा काटने पहुंच गई महिला सांसद, जानें कौन?