Hindi

'तेरा हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा होगा, पूर्व विधायक को मिली मौत की धमकी

Hindi

पूर्व विधायक अमृता को जान से मारने की धमकी

बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को अभी सजा भी नहीं हुई कि राजस्थान में जालोर की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल (39) को जान से मारने की धमकी मिली है।

Image credits: Our own
Hindi

'तेरा भी बाबा सिद्दीकी जैसा हाल होगा

अमृता मेघवाल को कॉल करके धमकी देते हुए कॉलर ने कहा-तेरा हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा होगा, कोई बचा नहीं सकेगा।

Image credits: Our own
Hindi

पूर्व विधायक को दी रेप की धमकी

कॉलर ने पूर्व विधायक के साथ रेप की भी धमकी दी। साथ ही उसी अश्लील मैसेज भेजे हैं। अब अमृता मेघवाल ने जयपुर पुलिस को सूचित किया है।

Image credits: Our own
Hindi

अमृता मेघवल 2013 में बनीं थी विधायक

बता दें कि अमृता मेघवल 2013 से 2018 तक जालोर विधानसभा सीट से बीजेपी एमएलए रहीं। वह राजस्थान में बीजेपी की सक्रिय नेता हैं।

Image credits: Our own
Hindi

वकील पति से तलाक हो चुका

अमृता पति और सास-ससुर से मारपीट के वीडियो को लेकर भी वायरल हो चुकी हैं। वकील पति से उनका तलाक हो चुका है।

Image credits: Our own
Hindi

21 अप्रैल 2008 को हुई थी शादी

अमृता मेघवाल मूल रूप से अमृता चाणोद (पाली) की रहने वाली हैं। उनकी शादी जालोर जिले के एडवोकेट बाबूलाल मेघवाल पुत्र हेमाराम मेघवाल से 21 अप्रैल 2008 को हुई थी।

Image credits: Our own

पिता बनाना चाहते थे डॉ-बेटी बन गई बॉक्सर, अब लाडली को मिला एक और खिताब

इस जानवर की स्किन से महिलाएं होती खूबसूरत, पुरुषों की बढ़ती मर्दानगी?

सास का आदेश और घूंघट में चारा काटने पहुंच गई महिला सांसद, जानें कौन?

टीना डाबी के बाद अब ये कलेक्टर सुर्खियों में, जानें कैसे बदला शहर